लखीमपुर खीरी में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव आज सुबह 10 बजे से शुरू किया जा चुका है। साथ ही चुनाव में संघ के 14 महत्वपूर्ण पदों के लिए 27 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 1993 पंजीकृत अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह
मतदान स्थल पर सुबह से ही अधिवक्ताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। वकीलों में मतदान को लेकर भारी उत्साह है। व्यवस्थित मतदान के लिए 10 बूथ बनाए गए हैं और मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाते दिखाई दे रहे हैं।
32 राउंड में होगी मतगणना
चुनाव अधिकारी रामनरायन त्रिवेदी ने बताया 50-50 मतपत्रों की गड्डियां बनाई जाएंगी जिसके बाद प्रत्येक 50 वोटों का एक राउंड होगा, इस तरह 32 चरणों में मतगणना संपादित की जाएगी। मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रहेगी, जिसमें प्रत्याशी या उसकी ओर से अधिकृत एक अभिकर्ता ही मौजूद रह सकेगा।