Jalgaon Train Accident: जलगांव में हुआ एक बडा रेल हादसा-घटना देख लोगों के उड़े होश

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को 12 यात्रियों की मौत हो गई जब वे झूठे फायर अलार्म के कारण घबराकर मुंबई जाने वाली ट्रेन से कूद गए और बगल की पटरी पर दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक ​​लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री, ट्रेन के पहियों से चिंगारी उड़ने पर आग लगने के डर से, जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए और बेंगलुरु से दिल्ली की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार किसी ने पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैला दी थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्रियों ने ट्रेन से छलांग लगा दी।इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में यात्री आ गए। पटरी पर कटे हुए शवों के टुकड़े पड़े हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। 

Jalgaon Train Accident

घटनास्थल पर है शार्प टर्न’

जानकारी के मुताबिक जहां हादसा हुआ उस जगह पर शार्प टर्न है। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। इसी वजह से यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस को B4 बोगी के पहियों से धुआं निकलने के बाद रोक दिया गया था। इसी दोरान अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई और इसी वजह से ट्रेन को रोका गया है। आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए। उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से आ गई। जिससे कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जलगांव ट्रेन एक्सीडेंट में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीएम ने कहा, मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment