लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी वन रेंज के गांव शंकरपुर में खेत में बाघ दिखने से हड़कंप मच गया। गन्ने की छिलाई कर रहे किसान घबराकर इधर-उधर भागने लगे।
गन्ने के खेत में छिपा बाघ
सोमवार शाम करीब 4 बजे किसान पंकज यादव के खेत में बाघ घूमता नजर आया। किसानों ने जब बाघ को देखा तो डर के मारे शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने आग जलाई, जिससे बाघ डरकर गन्ने के खेत में छिप गया।
वन विभाग की टीम ने की पुष्टि
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेस्टर शिवकुमार कश्यप और वनरक्षक अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने खेत में बाघ के पगचिह्न मिलने और उसके गन्ने में छिपे होने की पुष्टि की।
गांव वालों को दी गई सावधानी बरतने की सलाह
वन विभाग ने गांव के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे अकेले खेतों में न जाएं और समूह बनाकर गन्ने की छिलाई करें। फिलहाल, बाघ पर नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।