दर्दनाक हादसा धौरहरा में
धौरहरा: धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सुजईकुंडा गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। कुछ अज्ञात लोगों ने एक किसान के घर के बाहर बने छप्पर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में छप्पर के नीचे बंधे चार मवेशियों की जलकर मौत हो गई।
कैसे घटी घटना?
किसान सर्वेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी सुशीला देवी शौच के लिए बाहर गई थीं। तभी उन्होंने देखा कि गांव के रघुनंदन नामक व्यक्ति बोतल से छप्पर पर पेट्रोल डाल रहा था और उसका साथी लक्ष्मीकांत माचिस से आग लगा रहा था। शोर मचाने पर दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।
आग बुझाने की नाकाम कोशिशें
आग लगते ही पड़ोसी मदद के लिए दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस हादसे में एक जर्सी गाय, दो भैंस और एक भैसे की जलकर मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेश कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।