Lakhimpur Kheri News: यौन शोषण से परेशान युवती ने खाया जहर, सुसाइड नोट बरामद

गोला कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक घटना

लखीमपुर खीरी के गोला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती ने यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

युवती के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन को गांव के कुछ लोग ब्लैकमेल कर रहे थे और यौन शोषण का शिकार बना रहे थे। वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहती थी। 7 फरवरी को जब वह घर पर नहीं मिली, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की।

दर्दनाक मंजर और सुसाइड नोट

तलाश के दौरान एक मकान से युवती के चीखने की आवाज सुनाई दी। परिवार के लोग जब वहां पहुंचे, तो युवती बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी मिली। होश में आने पर उसने बताया कि उसे जबरन जहर पिलाया गया है। उसके हाथ में एक पर्ची भी मिली, जिसमें आरोपियों के नाम लिखे थे।

अस्पताल में मौत, जांच जारी

परिवार ने तुरंत उसे इलाज के लिए ओयल अस्पताल ले जाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

पुलिस का बयान

कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। परिवार की ओर से डायल 112 पर सूचना दी गई थी। शुरू में न यौन शोषण की बात सामने आई और न ही सुसाइड नोट का जिक्र हुआ। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri News : छप्पर में आग लगने से चार मवेशियों की दर्दनाक मौत

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment