महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए काठगोदाम और कासगंज से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
मैलानी स्टेशन से होकर गुजरेंगी स्पेशल ट्रेनें
ये ट्रेनें सोमवार को मैलानी स्टेशन से होकर गुजरेंगी। यह इन स्पेशल ट्रेनों का चौथा फेरा होगा, जबकि अंतिम फेरा 25 फरवरी को संचालित किया जाएगा।
यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन नंबर
रेलवे ने महाकुंभ मेला जाने वाले यात्रियों के लिए दो विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। इनमें ट्रेन नंबर 05312 काठगोदाम-झूसी और 05314 कासगंज-झूसी शामिल हैं। इन ट्रेनों के कुल पांच फेरों की योजना बनाई गई है।
ट्रेन के समय और तिथियां
काठगोदाम-झूसी स्पेशल ट्रेन अपना चौथा फेरा 10 फरवरी को रात 8:15 बजे मैलानी स्टेशन से झूसी के लिए रवाना होगी। वहीं, कासगंज-झूसी स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी को रात 1:55 बजे मैलानी से झूसी के लिए प्रस्थान करेगी।
यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो।