नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 यात्रियों की मौत हो गई। महाकुंभ में जाने के लिए प्रयागराज की ट्रेन पकड़ने की अफरा-तफरी में हालात बेकाबू हो गए। भगदड़ के बाद स्टेशन पर चारो तरफ सिवाय दर्द और आंसुओं के कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।इस हादसे में किसी ने अपनी माँ को खोया तो किसी ने अपने बीबी बच्चों को, वही योगेश मिश्र परिवार सहित प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने रोते हुए बताया, बेटा मेरे साथ है, पर बेटी व पत्नी का पता नहीं है। समझ नहीं आ रहा, कहां जाऊं। हालत, बेहद खराब हैं।
मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान
रेलवे की ओर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना में घायल और मृतकों के लिए मुआवजे का एलान हो चुका है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा।
शवों के आज होंगे पोस्टमार्टम
वही अन्य डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में आए शव के पोस्टमार्टम आज होंगे। उन्हें पुलिस के तरफ से बताया गया है कि 9 शव के पोस्टमार्टम लोकनायक में होने है और 6 शव के पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में होंगे।
नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसे बना माहौल
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ दर्दनाक हादसे को लेकर दिल्ली पुलिस व रेल प्रशासन आमने-सामने आ गया है। देर रात हादसे की वजह भी सामने आ गई। प्रयागराज जाने वाले दो ट्रेन पहले से लेट थीं। इन ट्रेनों के यात्री प्लेटफार्म नंबर-14 पर इंतजार कर रहे थे। तभी रेल प्रशासन ने प्रयागराज के नई दिल्ली जाने की एनांउमेंट कर दी। एनांउसमेंट होते ही यात्री प्लेटफार्म नंबर 14 से 16 की तरफ भागने लगे
👉 MahaKumbh 2025: माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब