लखीमपुर खीरी: एनएच-730 पर स्थित गोला और फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर सेतु निर्माण कार्य जारी है। इस कारण यहां वाहनों की आवाजाही पहले 2 फरवरी से 20 फरवरी तक बंद की गई थी, लेकिन अब इस प्रतिबंध को 25 फरवरी की मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया गया है।
यातायात के लिए नया रूट डायवर्जन
वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं:
🚗 बहराइच-नानपारा से पीलीभीत-बरेली जाने वाले वाहन अब मनिकापुर तिराहे से एमडीआर-86 (लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग) और सिकंदराबाद चौराहे से एमडीआर-76 (सिकंदराबाद-गोला मार्ग) के जरिए एनएच-730 गोला तक पहुंच सकेंगे।
निर्माण कार्य की स्थिति
राष्ट्रीय खंड के अधिशासी अभियंता शुभ नारायण ने जानकारी दी कि सेतु निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही इसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है।
🚦 यात्रियों से अपील: नए डायवर्जन का पालन करें और यात्रा के दौरान सतर्क रहें।