नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के नए आर्टिकल में तो दोस्तों आज के दौर में लोगों को घूमना काफी ज्यादा पसंद होता है, परन्तु क्या आपको पता है कि आपका यह शौक आपको मालामाल भी कर सकता है, अगर आप भी नई जगहों को एक्सप्लोर करने और अपने अनुभवों को दूसरों के साथ Share करने के शौकीन हैं,
तो इस बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते है इसके साथ ही इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है, आपको बस थोड़ा Creative दिमाग, सही Strategy और तकनीक की जानकारी होनी चाहिए। इस बिजनेस में न सिर्फ आपको अलग-अलग जगहों पर जाने का मौका मिलेगा, बल्कि हर सफर के साथ आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।
Business Idea की ऐसे करें शुरुआत
तो दोस्तों हम जिस बिजनेस के बारे मे बात कर रहे है, वह कोई और नहीं बल्कि YouTube Travel Blogging का बिजनेस है, YouTube Travel Blogging की शुरुआत करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, बस इसके लिए सही प्लानिंग और एक बढ़िया Content Strategy की जरूरत होती है। अगर आप भी इस बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आज की जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है,
अगर आप ट्रैवल ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जरूरत होगी एक कैमरे की, इससे आप फोटो खींच सकते हैं और ट्रैवल ब्लॉगिंग के वीडियो बना सकते हैं, शुरुआती दौर में आप ये काम अपने मोबाइल फोन के कैमरे से भी कर सकते हैं, इसके अलावा आपको एक वेबसाइट की जरूरत होगी, जहां पर आपको ट्रैवल ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारियां डालनी होंगी, आपको एक यूट्यूब चैनल भी बनाना होगा, जिससे कि आप अपने वीडियो वहां अपलोड कर सके।
ट्रैवल ब्लॉगिंग में कैसे कंटेंट पर करें फोकस
तो अगर आप ट्रैवल ब्लॉगिंग का बिजनेस करना चाहते हैं, तो अब बारी है ये तय करने की आपकों कैसा कंटेंट तैयार करना है, महंगे पैकेज देने वाली टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियों की आज के वक्त में कोई कमी नहीं है, ऐसे में अगर आप भी महंगे पैकेज की बात करेंगे तो आपके पास शायद ही कोई आए, हां अगर आप महंगे पैकेज के बावजूद कोई यूनीक डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करने की जानकारी लाते हैं तो बेशक आप लोगों को अपनी ओर खींच सकते हैं, लेकिन शुरुआत में अधिक पैसे खर्च करना मुमकिन नहीं होगा।ट्रैवल ब्लॉगिंग के जरिए कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका है।
कि आप बेहद सस्ते पैकेज की बात करें, जैसे आप लोगों को ये बता सकते हैं कि कैसे बहुत ही कम पैसों में शिमला, मनाली, मसूरी जैसी तमाम जगहों पर घूम सकते हैं, आप बता सकते हैं कि इन जगहों पर जाने के लिए कहां से बस या ट्रेन मिलेगी और कितने रुपये खर्च होंगे, आप लोगों को ये भी बताएं कि इन जगहों पर सस्ते होटल और रेस्टोरेंट कौन से हैं और वहां कितने रुपये खर्च होंगे, जब आप किसी जगह या किसी चीज के बारे मे डिटेल में जानकारी देंगे तो लोग आपके कंटेंट को जरूर पसंद करेंगे और इससे आपके यूजर्स की संख्या कई गुना ज्यादा बढ़ेगी।
कैसे होती है यूट्यूब से कमाई
अगर देखा जाए तो यूट्यूब से कमाई का मुख्य स्रोत होते हैं गूगल के विज्ञापन, यह विज्ञापन आपके वीडियो में तो तरह से दिखते हैं, एक तो वह छोटी तस्वीर की तरह दिखते हैं और दूसरे विज्ञापन वीडियो की तरह होते हैं, दोनों से ही आप अच्छी कमाई कर सकते है, अलग-अलग विज्ञापन से अलग-अलग कमाई की जाती है।अगर कोई सिर्फ विज्ञापन को देखता भर है तो आपकी अलग कमाई होती है।
जबकि अगर कोई उन पर क्लिक कर देता है तो आपकी ज्यादा कमाई होती है, हालांकि, किस विज्ञापन से कितने रुपये मिलेंगे, इसके बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं दे सकता, गूगल का विज्ञापन से कमाई कैल्कुलेट करने का तरीका एकदम अलग है, जिसके बारे में वह दुनिया को नहीं बताता है।
यह भी पढ़े 👉🏻👉🏻New Business Idea: कम कीमत में शुरू करें यह शानदार बिजेनस,होगी धुआधार कमाई, जानिए कैसे शुरुआत
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.