Lakhimpur Kheri News: गोला हाईवे 35 घंटे के लिए बंद, वाहनों को करना पड़ा लंबा फेर

लखीमपुर खीरी। छोटी काशी में सावन मेले के मद्देनजर शनिवार रात 11 बजे से सोमवार रात 11 बजे तक 35 घंटों के लिए गोला हाईवे पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रूट डायवर्जन किया गया है। इस कारण अब लोगों को लंबा चक्कर लगाना होगा।

वैकल्पिक रूट और यात्रा में कठिनाइयाँ

इसके साथ ही रूट प्लान अनुसार मिली जानकारी के लखीमपुर से शाहजहांपुर, खुटार, पीलीभीत की ओर से जाने वाले वाहन महेवागंज, सुंदरवल, बिजुआ, भीरा, मैलानी, खुटार होते हुए निकाले जाएंगे। शाहजहांपुर, पीलीभीत, खुटार से लखीमपुर जाने वाले वाहन पुवायां, खुटार, मैलानी, भीरा, बिजुआ, सुंदरवल, महेवागंज होते हुए लखीमपुर जाएंगे। अलीगंज से लखीमपुर के बीच चलने वाले वाहन देवकली होकर निकलेंगे।

इसके साथ ही इस तरह बहराइच से पीलीभीत की ओर जाने वाले वाहन सिसैया, धौरहरा, ढखेरवा, निघासन, पलिया, मैलानी, खुटार होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। अगर बाढ़ के चलते पलिया की ओर आवागमन प्रभावित होता है तो यह सभी वाहन सिसैया चौराहा से राजापुर चौराहा लखीमपुर से मनिकापुर तिराहा, सिकंदराबाद होते हुए निकाले जाएंगे।यही मार्ग पीलीभीत-शाहजहांपुर से बहराइच जाने वाले वाहनों पर लागू रहेगा। यह रूट डायवर्जन सावन भर प्रत्येक सोमवार को होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर रहेगा। अन्य दिनों में वाहन पुराने मार्गों से जाएंगे।

गोला में आज शाम सात बजे से बंद हो जाएंगे ई-रिक्शा

इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार रविवार शाम सात बजे से गोला नगर के सभी रूटों पर ई-रिक्शों का आना जाना पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा,जिसे सोमवार रात 11 बजे तक बंद रखा जायेगा।इसके अलावा शहर के चारों ओर बनाई गई पार्किंग जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किग गोला नगर के चारों ओर बनाई गई है।

लखीमपुर से गोला जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पशु बाजार मैदान रिलायंस पेट्रोल पंप, अलीगंज से आने वाले वाहनों की पार्किंग नवीन मंडी समिति के अंदर, खुटार की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग चीनी मिल ट्रक यार्ड के अंदर, मोहम्मदी मार्ग से आने वाले की पार्किंग कोठी भट्टा काशीनगर के पास होगी।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर-खीरी की अनुष्का को CA फाइनल में पांचवीं रैंक पर डीएम ने किया सम्मानित

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment