उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आज यानी (18 जुलाई 2025) को ओयल क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर लगे मेले के दौरान विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार, लखीमपुर शहर से आए कुछ युवकों और स्थानीय ग्रामीणों के बीच जुलाहनपुरवा गांव में डीजे की आवाज़ को लेकर बहस शुरू हुई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपित युवकों ने गुरुखेत मैदान में पहुंचकर अवैध असलहे से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से मेले में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवकों में से एक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
मेले में विवाद और फायरिंग करने की क्या थी वजह
विवाद की शुरुआत जुलाहनपुरवा गांव में बाजे की आवाज़ पर हुई बहस से हुई। बता दें कि गांव जुलाहनपुरवा में बज रहे बाजे के निकट लखीमपुर से आए युवकों का विवाद हो गया। विवाद के बाद ग्रामीण युवकों ने उन्हें खोजना प्रारंभ कर दिया। खोजते-खोजते जब ग्रामीण गुरुखेत के मैदान में लगे मेले में पहुंचे तो ने उन्हें गुरुखेत मैदान में खोजकर पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक, सूफियान (मोहल्ला महराजनगर, कोतवाली सदर, लखीमपुर), ने मौके पर फायरिंग कर दी जिसके बाद वह अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवा को तुरंत दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने जामा तलाशी में उसके पास से अवैध असलहा बरामद किया थाना खीरी प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।
आरोपी युवक गिरफ्तार, असलहा बरामद
फायरिंग करने वाले युवक की पहचान सूफियान निवासी मोहल्ला महराजनगर, कोतवाली सदर, लखीमपुर के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक अवैध असलहा और कारतूस मिले। खीरी थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।