Lakhimpur Kheri News: घाघरा नदी में डूबे दो कांवड़िये, 15 घंटे बाद भी लापता, 20 गोताखोरों की टीम कर रही तलाश

लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के जालिमनगर पुल के पास कांवड़ यात्रा कर लौटते समय दो युवक नदी में नहाते हुए तेज बहाव में बह गए। घटना सोमवार शाम लगभग 6 बजे की है,साथी कांवड़ियों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, SDM, तहसीलदार समेत प्रशासनिक टीम मौके पर पहुँची। गोताखोरों से तलाश शुरू हुई लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू रोकना पड़ा जिनका अब तक पता नहीं चला है।

घाघरा नदी में नहाते समय डूबे दो कांवड़िये

लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में जालिमनगर पुल पर सोमवार शाम घाघरा नदी में नहाने उतरे दो कांवड़िये पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर पुलिस बल के साथ एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और गोताखोरों से तलाश शुरू कराई, परन्तु पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह को फ्लड पीएसी के साथ 20 गोताखोर कांवड़ियों की तलाश में फिर नदी में उतारे गए। दोपहर 12 बजे तक कांवड़ियों का पता नहीं चला था।

अमन और अभिषेक की पहचान, गांव में पसरा मातम

डूबने वाले युवकों की पहचान फरधान थाना क्षेत्र के पिपरा करमचंद, कालाआम निवासी कांवड़िया अमन (20 वर्ष) पुत्र सुनील और अभिषेक (17 वर्ष) पुत्र प्रताप के रूप में हुई है। दोनों खमरिया गांव के निवासी थे। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।साथी कांवड़ियों के मुताबिक दोनों शाम करीब छह बजे नदी में नहाने उतारे और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। सूचना पर एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान शुरू कराते हुए गोताखोरों को नदी में तलाश के लिए उतारा।

अंधेरा होने के कारण रात में अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार अलसुबह पुलिस प्रशासन ने फ्लड पीएसी सहित 20 अनुभवी गोताखोरों को नदी में उतारा गया। लापता कांवड़ियों की तलाश दोबारा शुरू कराई। गोताखोरों की टीम और पीएसी मोटर वोट से तलाश कर रही है लेकिन अब तक कुछ सुराग नहीं लगा है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गोताखोरों की टीम कांवड़ियों को तलाश कर रही है।

20 गोताखोरों की टीम कर रही तलाश, अब तक नहीं मिला कोई सुराग

रात में अंधेरा होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह से फ्लड PAC की 20 सदस्यीय गोताखोर टीम को लगाया गया, लेकिन 15 घंटे बाद भी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।

घटना के बाद से स्थानीय लोग बड़ी संख्या में नदी किनारे जमा हो गए हैं। प्रशासन ने मौके पर बैरिकेडिंग कर दी है और लोगों को नदी के पास जाने से रोक दिया गया है। SDM और तहसील प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News: कांवड़ यात्रा के दौरान धक्का-मुक्की, मंदिर से पहले चौराहे पर भीड़ में 4 महिलाएं घायल,एक किशोरी की हालत गंभीर अस्पताल में किया भर्ती

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment