लखीमपुर खीरी जिले में खाद के लिए मारामारी मची है।शनिवार को मझगईं क्षेत्र के कस्बा बम्हनपुर में एक खाद दुकान पर वितरण के दौरान बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए। खाद की कमी और अव्यवस्था के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया,खाद पाने के चक्कर में किसान आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई,वहां मौजूद अन्य किसानों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया, इस बीच दुकान बंदकर विक्रेता वहा से भाग गया।
खाद वितरण केंद्र बना जंग का मैदान
गोविंदपुर निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह खाद के लिए कई दिनों से लगातार दुकान के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकानदार द्वारा सुबह नौ बजे दुकान खोलकर अपने चहेतों को बुलाकर खाद दे दी जाती है। उसके बाद खाद न होने व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में खाद वितरण कराने आदि बहाने बताकर किसानों को वापस भेज देता है।
इसके साथ ही बोटन पुरवा निवासी तारा देवी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति आया और पहचान वालों को खाद दिलवा दी। जबकि तमाम किसान लाइन में लगे हुए थे। वहां मौजूद किसानों ने जानकारी होने पर उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उससे मारपीट होने लगी।
इसलिए भड़क गए थे किसान
धर्मापुर टांडा निवासी प्रहलाद, गोविंदपुर फार्म निवासी शमशेर सिंह, बोटन पुरवा निवासी तारादेवी ने बताया कि शनिवार सुबह छह बजे दुकान खोलकर दुकानदार ने धर्मापुर से आए किसानों को अधिक मात्रा में खाद देकर अन्य किसानों को नजरअंदाज करते हुए लाइन में लगने को कहा, जिससे किसान भड़क गए थे।
इससे पूर्व भी किसानों को खाद वितरण की सूचना देकर दुकानदार ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण की जाएगी और दुकान बंदकर भाग गया था। शनिवार को भी दुकानदार ने खाद लेने आए किसानों को आपस में लड़वाकर दुकान बंदकर भाग गया। किसानों ने प्रशासन से ऐसे दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: धरती के फूल बीनने पर वन विभाग सख्त, ग्रामीणों पर केस दर्ज