लखीमपुर खीरी जिले में आज यानी 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानो को प्रदान की गई, यह राशि कुल 5,06,878 किसानों को ₹2,000‑₹2,000 की मात्रा में सीधे उनके बैंक खातों में भेज दी गई है।
लखीमपुर खीरी विशेष स्थिति?
यह किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी (बनौली, सेवापुरी) से जारी की गई थी, जिसमें पूरे भारत में लगभग 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ वितरित किए गए थे, जिनमें उत्तर प्रदेश के लगभग 2.3 करोड़ लाभार्थी शामिल थेअगर देखा जाए तो 19वीं किस्त फरवरी, 2025 में किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 2141.81 करोड़ की धनराशि भेजी गई थी।
सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को एक वर्ष में छह हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान जाती है। जो कि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों मे प्रदान की जाती हैं। डीडी कृषि ने किसानों से अपील की है की https://pmindiawebcast.nic.in/ के माध्यम से जुड़कर अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम देख सकते हैं।
कैसे पता करें कि पैसा आया या नहीं?
जब सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में किस्त को भेजा जाता है, तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक से मैसेज आता है, अगर आपके मोबाइल मे इसका संदेश मिला है तो पैसा खातों में ट्रांसफर हो चुका है।आप पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर Beneficiary List में नाम देख सकते हैं।
अगर आपका नाम है, लेकिन पैसा नहीं आया, तो उसके लिए आपकों e‑KYC पूरी करनी होगी, और Farmer ID बनवानी होती हैं,साथ ही यह सुनिश्चित करना होता है, कि बिना e‑KYC या Farmer ID वाले किसानों को पैसे आने में देरी हो सकती है परेशानी होने पर CSC केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 155261 से सहायता प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: खाद वितरण में अव्यवस्था,दुकान पर वितरण के दौरान लाइन में लगे किसानों के बीच हुई मारपीट