लखीमपुर खीरी जिले के विकास खंड पसगवां में सुखबसा पॉवर हाउस से बिजली सप्लाई पिछले 24 घंटे से बंद है, जिससे ग्रामीण अत्यधिक परेशान हैं। सुखबसा पावर हाउस से आने वाली बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप्प हो गई है। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने जनसुनवाई और 1912 पर कई शिकायतें दर्ज करवाई हैं।
ग्रामीणों में भारी रोष और परेशानी
लगातार बिजली न मिलने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं, ग्रामीणों का कहना है कि हल्की फुल्की बारिश होने पर भी सुखबसा पावर हाउस द्वारा बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है,पूछने पर अधिकारियों द्वारा अलग-अलग कारण बताए जाते हैं, जैसे बी.डी. हो गई है, लाइन लग नहीं रही है या 33 केवीए लाइन खराब हो गई है।
गाँव में बच्चों की पढ़ाई, अस्पतालों की सेवाएं और खेतों की सिचाई प्रभावित हो रही है, साथ ही पीने के पानी, रात के अंधेरे, मोबाइल चार्जिंग तक पर असर पड़ा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं मिला।ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द बिजली बहाल नहीं हुई तो वो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग की है।
संबंधित विभाग से कोई ठोस जवाब नहीं
इसके अलावा जब इस संबंध में उप खंड अधिशासी अभियंता मोहम्मदी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि 33 केवीए की लाइन में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, उन्होंने आश्वासन दिया कि लाइन की जांच की जा रही है और जल्द ही बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
प्रदेश के अन्य गांवों में भी बिजली व्यवस्था की स्थिति खराब है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को सुलझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीणों को अब भी इंतजार है कि उनकी इस समस्या का कब समाधान होगा।