टोकन के इंतजार में भीगते रहे किसान: बिजुआ के मालपुर में खाद के लिए सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसान,चहरों पर छाई उदासी

लखीमपुर खीरी जिले के ब्लॉक बिजुआ में खरीफ फसलों के लिए यूरिया खाद की भारी किल्लत जारी है, बिजुआ क्षेत्र के मालपुर गांव में मंगलवार को खाद के लिए किसानों की लंबी कतार देखने को मिली, सुबह से हो रही बारिश के बावजूद सैकड़ों किसान खुले आसमान के नीचे घंटों तक खड़े रहे, घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

5 घंटे से टोकन का इंतजार, व्यवस्था लचर

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को साधन सहकारी समिति गोंधिया स्थान मालपुर स्थित खाद वितरण केंद्र पर सुबह 5 बजे से ही किसानो की भारी भीड़ लग गई थी, परन्तु इसके बावजूद दोपहर तक भी किसानो को टोकन नहीं मिल पाए। लाइन में लगे कई किसान बिना छत या शेड के भीगते रहे, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।

इसके साथ ही सुबह 7 से 8 बजे के करीब मे ही किसानों की लंबी कतार लग गई थी, दोपहर तक तीन सौ से अधिक किसान पहुंच चुके थे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सभी खाता धारक किसानों की किताबें जमाकर अगले दिन आने को कहा। बुधवार की सुबह जमा किसानों की किताबों के अनुसार यूरिया खाद वितरण की जाएगी।

बारिश में भीगते रहे किसान

तेज बारिश के बावजूद किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वहां न तो टेंट की व्यवस्था थी, न ही बैठने की। किसान पूरी तरह भीगते हुए लाइन में खड़े रहे, परन्तु उन्होंने लाइन नहीं छोड़ी, क्योंकि वे अपनी फसल को बर्बाद होता नहीं देख पा रहे हैं। इसलिए बारिश में भीगकर भी खाद के लिए लाइन में लगने पर मजबूर हैं, सैकड़ों किसान लाइन में भीगते हुए खड़े रहे, क्योंकि सायद उन्हें इस बात का डर था कि अगर लाइन से एक मिनट के लिए भी हट गए तो नंबर पीछे चला जाएगा।

बारिश में किसान टोकन का इंतजार करते रहे।कुछ किसान करीब 8 किलोमीटर दूर से सुबह 5 बजे से लाइन में लग गये थे,परन्तु अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला। वे बिना खाए-पिए खड़े इन्तेज़ार करते रहे, उनकी फसलें पीली पड़ रही हैं, किसानो का कहना है कि खाद नहीं मिली तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी।

अव्यवस्था से किसान नाराज़

किसानों ने आरोप लगाया कि खाद वितरण केंद्र पर कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं थी। न तो टोकन वितरण का समय तय था और न ही कोई कर्मचारी स्थिति को संभाल रहा था।किसानो का कहना है कि जहा हमे 7 बोरी खाद की आवश्यकता है, वहा हमे एक बोरी खाद भी नहीं मिल पा रहीं हैं, साथ ही लेकिन लंबी लाइन और तेज बारिश की वजह से वे ज्यादा देर खड़े नहीं रह पा रहे हैं।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था की जाए,जिससे कि खरीफ फसलें बचाई जा सकें, लगातार बारिश के बाद फसलें पीली पड़ने लगी हैं, बिना यूरिया खाद के फसल का उत्पादन गंभीर रूप से प्रभावित होगा।

यह भी पढ़े 👉👉 Lakhimpur Kheri News:जिलाधिकारी का आदेश,लखीमपुर मे भारी बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूल 5-6 अगस्त को रहेंगे बंद

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment