लखीमपुर खीरी के खमरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,पीलीभीत बस्ती हाइवे पर स्थित ऐरा पुल से एक महिला ने अपनी एक वर्ष की मासूम बच्ची को ऐरा पुल पर छोड़कर शारदा नदी में छलांग लगा दी, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
बच्ची को देख लोगों ने दी पुलिस को सूचना
पुल पर अकेली बच्ची को देखकर राहगीरों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया,मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और प्राथमिक देखरेख के बाद उसे चाइल्ड लाइन केयर सेंटर लखीमपुर भेज दिया गया, वहां उसकी देखरेख की जा रही है और अधिकारियों द्वारा उसकी काउंसलिंग भी की जा रही है।
महिला की पहचान और तलाश के लिए पुलिस ने नदी किनारे खोजबीन शुरू कर दी है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है, साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
मानसिक स्थिति के कारण उठाया कदम
पुलिस बच्ची से और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि महिला की पहचान हो सके। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव या पारिवारिक कारणों की आशंका जताई जा रही है, थाना खमरिया ने लोगों से अपील की है कि जिस किसी को भी बच्ची के बारे में कोई जानकारी हो, वह थाने में सूचना दे।
इससे महिला की भी शिनाख्त हो सकेगी और मामले की जांच आगे बढ़ सकेगी।पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है,महिला की पहचान होते ही उसके परिवार से संपर्क किया जाएगा और बच्ची की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
यह भी पढ़े 👉👉 टोकन के इंतजार में भीगते रहे किसान: बिजुआ के मालपुर में खाद के लिए सुबह 5 बजे से लाइन में लगे किसान,चहरों पर छाई उदासी