Lakhimpur Kheri News: रक्षाबंधन पर खून-खराबा, चाकुओं से गोदकर मासूम की ली जान बचाने आये माता पिता समेत तीन लोग गंभीर रूप से लोया

लखीमपुर खीरी के बौधिया कलां के मजरा लोनियनपुरवा गांव में रक्षाबंधन के दिन पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया रक्षाबंधन त्यौहार पर अपनी मां के साथ ननिहाल आए 12 साल के नाबालिग को उसके सगे मौसा ने पेट में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया, इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं,अनारकली अपने पति मनोज कुमार और पुत्र छोटू के साथ अपने पिता अश्विनी कुमार के घर आई थी, इसी दौरान वहां पहले से मौजूद दिनेश कुमार ने किसी बात को लेकर चाकुओं से हमला कर दिया।

शराब पी कर हंगामा कर रहा था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के मामा संदीप ने बताया कि उसकी दो बहने हैं, अनार कली उर्फ राम बेटी, और शीला हैं। अनार कली उर्फ राम बेटी की शादी करीब बीस वर्ष पहले ग्राम बांस बोझी थाना शेरा मउ उत्तरी जनपद पीलीभीत के रहने वाले मनोज कुमार के साथ की थी।उनकी बहन अनार कली उर्फ राम बेटी के दो बेटे अमित 15 वर्ष और विशाल उर्फ छोटू 12 वर्ष हैं। एक बेटी शिवानी 17 साल की है। दूसरी बहन शीला की शादी ग्राम त्रिकोलिया थाना संपूर्ण नगर जनपद खीरी के रहने वाले दिनेश के साथ की थी।

जो अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने घर आई थी, इस दौरान उसका दूसरा बहनोई दिनेश शराब पी कर हंगामा कर रहा था, जब उसकी बहन ने टोंका तो मारपीट शुरू हो गई मारपीट के दौरान आरोपी दिनेश ने सगी साली के 12 साल के लड़के के पेट में चाकू घोंप दिया, हमला इतना भयानक था कि बच्चे को निघासन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

माता-पिता समेत तीन लोग घायल

पारिवारिक विवाद के चलते मासूम बच्चे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया, यह सारी वारदात रक्षाबंधन के दिन की है, जब बहने रक्षाबंधन का त्योहार मनाने अपने मायके आई थी, इस दौरान मनोज ने शराब पीकर हंगामा करना शुरू कर दिया, आपत्ति जताने पर मनोज ने मारपीट शुरू कर दी और नाबालिग छोटू के पेट में चाकू घोंप दिया।

जिससे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई अन्य तीन और लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, डॉक्टर दिवाकर गिरी ने बताया कि एक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो चुकी थी,तीन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया है,पूछ आरोपी दिनेश ने बताया कि वह लखनऊ में ठेकेदारी करता है,वह ससुराल आया था वहां पर उसकी बड़ी साली,उनके लड़के और पति और उसके साले ने उससे मारपीट की है,वह झूठ नहीं बोल रहा है,उसके सिर में चोट लगी है,और उसे कुछ नही पता।

मझगई थाने के प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया की लड़के के सगे मौसा ने नाबालिग के पेट में चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई ,मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था जहां एक बच्चे को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर तीन लोग घायल हैं,जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है,मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: बाइक में लगी आग, टंकी फटने से दो युवक लपटों में घिरे; एक की मौत, दूसरा गंभीर”

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment