लखीमपुर खीरी में दशहरा मेले को लेकर विवाद सामने आया है। दुकानदारों ने मेला अध्यक्ष पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। दुकानदारों का कहना है कि वे हर साल मेले में दुकान लगाकर इसकी रौनक बढ़ाते हैं।
अवैध वसूली की शिकायतें सामने आईं
लखीमपुर में आयोजित मेले के दौरान दुकानदारों और स्टॉल लगाने वालों से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूले जाने की शिकायतें सामने आई हैं।कुछ लोगों पर आरोप है कि वे बिना रसीद के अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रहे हैं, जो कि अवैध वसूली की श्रेणी में आता है।मेले की अवधि 30 दिन है।
दुकानदारों ने रावण दहन से लेकर पूरे 30 दिन तक दुकान लगाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने किराया शुल्क में हुई वृद्धि पर चिंता जताई है। दुकानदारों को पिछले वर्ष जैसी स्थिति की पुनरावृत्ति की आशंका है।
नगरपालिका की सख्त चेतावनी
नगरपालिका परिषद की अधिकारी डॉ. ईरा श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि मेले में दुकान लगाने या स्टॉल लगाने के लिए जो शुल्क पहले से तय किया गया है, केवल वही लिया जाएगा।इसके साथ ही अगर कोई किया कि यदि कोई व्यक्ति नगरपालिका के नाम पर अतिरिक्त राशि मांगे तो यह अवैध है।
निर्धारित शुल्क के अलावा कोई राशि न दें। अगर कोई अतिरिक्त पैसे माँगता है तो उसकी शिकायत करें, पशिकायत मिलने पर उस पर कड़ी प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




