Lakhimpur Kheri News: परिवहन विभाग की पहल, लखीमपुर से गोंडा के बीच पहली बार रोडवेज बस सेवा शुरू

लखीमपुर/गोंडा: लखीमपुर और गोंडा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पहली बार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने इस रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है। लंबे समय से इस रूट पर सीधी बस सेवा की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।

पहली बार शुरू हुई सीधी बस सेवा

इससे पहले लखीमपुर से गोंडा के बीच यात्रियों को निजी वाहनों, टैक्सियों या फिर बदल-बदल कर सफर करना पड़ता था। सीधी रोडवेज सेवा शुरू होने से अब यात्रियों को सीधा, सुरक्षित और किफायती सफर मिलेगा।एआरएम गीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीमपुर खीरी डिपो को 12 बसें मिली है।

डिपो प्रशासन ने तीन बसें प्रतिदिन शाहजहांपुर होकर दिल्ली, एक बस गोंडा और शेष बसें गौरीफंटा से लखनऊ के लिए बस सुविधा शुरू की जा रही है, इससे खासकर नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को राजधानी तक सीधी बस सुविधा मिलने लगी है।

कितने बजे मिलेगी गोंडा के लिए बस

बता दें कि लखीमपुर यह गोला से गोंडा के लिए कोई सीधी बस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था, यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए अब एक बस गोंडा के लिए निर्धारित की गई है, यह बस लखीमपुर से दोपहर 2:30 बजे चलकर शाम 7:30 बजे गोंडा पहुंचेगी।

वहीं रात में ठहरकर अगले दिन सुबह 6 बजे गोंडा से रवाना होकर 11 बजे लखीमपुर लौट आएगी।बस सेवा की शुरुआत से आम लोगों में खुशी का माहौल है। यात्रियों का कहना है कि इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी, साथ ही यात्रा भी सुगम हो जाएगी।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News:लखीमपुर मेले में अवैध वसूली का आरोप, नगरपालिका ने दी सख्त चेतावनी,शिकायत पर होगी कार्रवाई

Leave a Comment