लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में पिछले चार दिन से लापता 35 वर्षीय युवक रमेश कुमार की तलाश जारी है, तलाश में तब हलचल मच गई, जब शारदा नदी के किनारे उसकी चप्पलें मिलीं। चप्पलें युवक की ही होने की पुष्टि परिजनों ने की है, जिससे आशंका है कि युवक नदी के किनारे तक गया था।जिसके बाद पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल नदी में उसकी खोज कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
शारदा नदी किनारे मिली युवक की चप्पलें, डूबने की आशंका
जगनपुरवा गांव निवासी रामनरेश ने भीरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका भाई रमेश कुमार 26 सितंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे बिना बताए घर से चला गया था। परिजनों ने सभी संभावित स्थानों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।लापता होने के अगले दिन, 27 सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे, भीरा-पलिया शारदा पुल के पास शारदा नदी के किनारे एक जोड़ी चप्पलें मिलीं।
जिन्हें परिजनों ने युवक की होने की पुष्टि की है। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक नदी तक पहुंचा था और नदी में गिरने या डूबने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।सूचना मिलने पर पुलिस और तहसील प्रशासन ने पीएचसी बाढ़ राहत दल को बुलाया, जिसने स्टीमर के माध्यम से शारदा नदी में युवक की तलाश शुरू की।
परिजनों की आंखों में आंसू, सुरक्षित वापसी की लगा रहे गुहार
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।भीरा थानाध्यक्ष ने बताया कि “हम लापता युवक की हर संभव तरीके से तलाश कर रहे हैं। नदी में भी तलाशी अभियान जारी है।
फिलहाल युवक के बारे में कुछ कहना जल्दबाज़ी होगा, जांच जारी है।”इधर परिजन युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ग्रामीणों के बीच भी इस घटना को लेकर चिंता और चर्चा का माहौल है।
यह भी पढ़े 👉👉मिशन शक्ति के तहत नवरात्र पर कन्याओं को दिया आशीर्वाद और उपहार डीएम और विधायक ने 201 कन्याओं का किया पूजन




