लखीमपुर खीरी पुलिस चौकी के पास सराफा दुकान में चोरी, शटर तोड़कर उड़ाए लाखों के आभूषण

लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता चौकी से चंद कदम दूरी पर स्थित सराफ की दुकान का शटर व चैनल को तोड़कर रविवार रात चोरों ने आभूषण चोरी कर लिए। सोमवार सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

लखीमपुर खीरी में ज्वेलरी की दुकान से लाखों की चोरी”

लखीमपुर खीरी पुलिस चौकी के पास सराफ की दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी, चोरों ने शटर तोड़कर की वारदात”कस्ता कस्बे में पुलिस चौकी के चंद कदम दूरी पर जीतू ज्वेलर्स नाम से दुकान है। यह दुकान लखीमपुर के रहने वाले सत्येंद्र रस्तोगी की है। वह प्रतिदिन दुकान बंदकर लखीमपुर को चले जाते हैं।

रविवार शाम को भी वह दुकान बंद करके घर के लिये निकल गए थे। रात में किसी वक्त चोर उनकी दुकान में लोहे के चैनल व शटर को तोड़कर अंदर दाखिल हुए। दुकान में रखे सोने, चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सुबह सत्येंद्र जब दुकान पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर

दुकान के मालिक के मुताबिक रोज की तरह जब वह सुबह अपनी दुकान पर आया तो उसने देखा की उसकी दुकान का लोहे का चैनल व शटर टूटा हुआ है, जब उसने अंदर जाकर देखा तो अंदर चोरी हो गई थी, दुकान के मालिक ने बताया कि चोर करीब छह किलो चांदी, 16 ग्राम सोने के जेवर सहित दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गए।

इसके अलावा दुकान में रखी अलमारी का लॉकर बंद मिला है। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र सोनकर ने दुकान का मौका मुआयना किया और पीड़ित सराफ से पूरी जानकारी की।पुलिस पूरी जाच कर रहीं हैं, कुछ दूरी पर मौजूद दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, इसके साथ ही पुलिस ने दुकान से सारे फिंगर प्रिंट भी उठा लिए हैं।

यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी सरदार पटेल कॉलेज मे छात्राओं को बताए गए महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर, मिशन शक्ति अभियान में नई पहल

Leave a Comment