लखीमपुर खीरी के बिजुआ विकास खंड की ग्राम पंचायत इटकुटी में एक निर्धन बच्चे का सफल ऑपरेशन कराया गया है। समाजसेवी विमल कुमार के सहयोग से बच्चे के पैर का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ, जिससे उसे वर्षों से हो रहे गंभीर दर्द से राहत मिली।
गंभीर बीमारी से पीड़ित था बच्चा
लखीमपुर-खीरी के एक निर्धन परिवार का छोटा बच्चा लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि इलाज की उम्मीद भी धुंधली होती जा रही थी।
इटकुटी निवासी वर्षा देवी के बेटे को पिछले कई वर्षों से पैर में गंभीर दर्द था, जिससे उसे चलने-फिरने में परेशानी होती थी। स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराने पर कोई लाभ नहीं मिला था। बड़े अस्पताल के डॉक्टरों ने पैर के ऑपरेशन की आवश्यकता बताई थी, जिसका अनुमानित खर्च 35,000 से 40,000 रुपये था।
समाजसेवी संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। जैसे ही यह मामला एक समाजसेवी संस्था की जानकारी में आया, समाजसेवी विमल कुमार ने इसका संज्ञान लिया। विधायक रोमी साहनी और विमल कुमार ने पीड़ित परिवार से जल्द मुलाकात करने और बच्चे के संभावित इलाज का आश्वासन दिया था।उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए बच्चे के इलाज की पूरी जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया।
संस्था की टीम ने अस्पताल से संपर्क कर भर्ती, जांच, ऑपरेशन और दवाइयों समेत सभी खर्चों का वहन किया।वर्षा देवी के पति का लगभग तीन वर्ष पहले निधन हो चुका था। परिवार में अब कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है। उनके चार बेटियाँ और एक बेटा है, जिसका इलाज करवाना उनके लिए आर्थिक रूप से बेहद कठिन हो गया था।
परिजनों ने जताया आभार, समाज को मिला संदेश
शुक्रवार को समाजसेवी और भाजपा नेता विमल कुमार इटकुटी पहुंचे। उन्होंने बच्चे को वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल ले जाकर उसका ऑपरेशन करवाया। बच्चे के समस्त इलाज और अस्पताल लाने-ले जाने का समुचित प्रयास विमल कुमार व उनकी टीम द्वारा किया गया।इस दौरान इटकुटी प्रधान मुकेश सिंह, अध्यापक अनूप सिंह और हरजीत सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने परिवार को आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
समाजसेवी विमल कुमार ने स्माइल फाउंडेशन टीम, बाबा लक्खीशाह बंजारा सेवा समिति उ.प्र., मुकेश सिंह प्रधान, अनूप शर्मा और हरजीत सहित सभी सहयोगी भाइयों और बहनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।बच्चे के परिवार ने समाजसेवी संस्था और डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मदद उनके लिए जीवनदान जैसी है। इस घटना ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर समाज एकजुट होकर काम करे, तो किसी भी जरूरतमंद की मदद की जा सकती है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: धौरहरा में बड़ी डीजल चोरी पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रकों से 1000 लीटर डीजल गायब, सोते रह गए ड्राइवर




