मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी शहर में विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते अगले सात दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती बुधवार, 30 अक्टूबर से शुरू हो कर 4 नवंबर तक चलेगी, जिसमें प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी।
काम की वजह कटौती का काल‑वधि व समय
बिजली विभाग के अनुसार, शहर में एलआरपी चौराहे से इंदिरा पार्क और मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य विद्युत लाइनें शिफ्ट न होने के कारण रुका हुआ था। अब अधिकारियों की सख्ती के बाद बुधवार से लाइन शिफ्टिंग का यह कार्य शुरू किया जा रहा है।
बुधवार, 30 अक्टूबर को गढ़ी उपकेंद्र से जुड़ी सैधरी गोशाला क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके बाद 31 अक्टूबर को चिकवा मंडी और निघासन रोड, जबकि 1 नवंबर को दुर्भल आश्रम और निघासन रोड प्रभावित होंगे।
उपभोक्ताओं के लिए सुझाव
कटौती की अवधि के दौरान आवश्यक उपकरण जैसे इनवर्टर, पंप आदि पहले से संचालित कर लें।आवश्यक घरेलू कार्य सुबह‑दोपहर में पूर्व योजना के साथ करें, कटौती समय के दौरान परेशानी न हो।जितना हो सके बिजली विभाग द्वारा जारी किए गए रोस्टर का पालन करें और यदि जानकारी नहीं मिली हो तो क्षेत्रीय कार्यालय से पूछताछ करें।
2 नवंबर को सैधरी बाइपास क्षेत्र में बिजली कटौती होगी। 3 नवंबर को मेला मैदान और अंतिम दिन 4 नवंबर को बाबू राम सर्राफ नगर तथा निघासन क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रहेगी।विभागीय अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती के समय होने वाली असुविधा से बचने के लिए पानी और अन्य आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: महेवा धोबियानपुरवा में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर आग से घर जलकर राख, परिवार का सब कुछ खाक




