लखीमपुर खीरी जिले में एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक ग्रामीण रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और ग्रामीण उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार घटना लखीमपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में राजापुर क्रॉसिंग के पास 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार समय करीब दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है, इस दर्दनाक रेल हादसे में एक ग्रामीण की जान चली गई।
घटना रेलवे क्रॉसिंग पर हुई, जब ग्रामीण ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ग्रामीण बच नहीं सका और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने नियंत्रित किया।पुलिस ने बताया कि हादसे के संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह घटना लापरवाही के कारण हुई या किसी अन्य वजह से।आज 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार समय करीब 3:00 बजे सदर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक ग्रामीण की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस फिलहाल हादसे की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े 👉👉गुलरिया चीनी मिल के सामने लगी भीषण जाम,एम्बुलेंस और डायल 112 की गाड़ियां फंसी, आम जनता की आवाजाही प्रभावित




