Lakhimpur Kheri News: रामनगर कलां मे तड़के सुबह 4 बजे लगी भीषण आग से दो परिवार बेघर, लाखों का नुकसान

लखीमपुर खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत रामनगर कलां में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे एक बहुत ही दुखद घटना घटी यहा दो छप्परनुमा घरों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बडी घटना में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

रामनगर कलां में भीषण आग: दो घर जलकर राख

रामनगर कलां (संवाददाता): ग्राम रामनगर कलां में गुरुवार तड़के करीब सुबह 4 बजे भीषण आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घरों में रखा सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।

मिली जानकारी के आनुसार यह आग केदारी पुत्र मेवालाल और अशोक कुमार पुत्र चुन्ना लाल के घरों में लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के तुरंत बाद, पीड़ितों ने डायल 112 पर सूचना दी।

पड़ोसी पर शक, युवक हिरासत में

बताया जा रहा है केदारी और अशोक ने अपने पड़ोसी कमलेश पर आग लगाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने आरोपी कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।अभी तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

आग लगते ही ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए और बाल्टी, पाइप व मोटर पंपों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया।

दो परिवारों का सबकुछ जलकर खाक

इस आग में दोनों घरों में रखा कपड़ा, अनाज, फर्नीचर व नकद राशि सबकुछ जल गया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो परिवार पूरी तरह से बेघर हो गए हैं। प्रशासन ने नुकसान का आकलन कर मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल अमन सत्यार्थी को भी दी गई। लेखपाल अमन सत्यार्थी ने मौके पर पहुंचकर दोनों घरों में हुए नुकसान का आकलन किया। आकलन रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है।

यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आये ग्रामीण की मौके पर मौत,शव पोस्टमार्टम को भेजा

Leave a Comment