लखीमपुर खीरी के गोला थाना क्षेत्र के मूड़ा सवारान पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लखरांवां में शुक्रवार रात एक छप्परदार घर में आग लग गई। इस घटना में घर के अंदर बंधी आठ बकरियां और उनके छह बच्चे जिंदा जल गए।
घटना का विवरण
घर के मालिक रामसुमेर से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। जब तक वे कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। रामसुमेर घर में अकेले थे और उनके बच्चे बाहर काम करते हैं। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
आग की चपेट में आकर घर के पड़ोस में रखे सुरेंद्र के खोखे में परचून का सामान भी जल गया। रामसुमेर का कपड़ा, बर्तन, अनाज और अन्य सभी घरेलू सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया।घटना की सूचना मिलते ही रात्रि गश्त पर मौजूद गोला थाना की मूड़ा सवारान पुलिस चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
तहसील गोला गोकर्णनाथ के लेखपाल शिव बालक सिंह ने बताया कि आग लगने से घर का सामान और बकरियां जलकर मर गई हैं। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की और अपनी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दी है। लेखपाल ने आश्वासन दिया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
पशु चिकित्सा अधिकारी बिजुआ, डॉ. हेमंत सिंह ने जानकारी दी कि घटना स्थल पर एक टीम भेजी गई थी। आग में मृत बकरियों की रिपोर्ट मंगवा ली गई है और जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेज दी जाएगी।




