गौरीफंटा/पलिया कलां।लखीमपुर खीरी जिले के गौरीफंटा बार्डर पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चार नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया।ये लोग नेपाल की ओर जा रहे थे और उनके पास से संदिग्ध जेवरात बरामद हुए
चार नेपाली गिरफ्तार – बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई
भारत-नेपाल सीमा के गौरीफंटा ट्रेड एवं ट्रांजिट रूट पर बंदोबस्त के दौरान, सीमांत सशस्त्र बल (SSB) की टीम ने चार नेपाली नागरिकों को पकड़ा। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के पालघर जिले से भेजी गई क्राइम-ब्रांच की सूचना के आधार पर की गई थी।एसएसबी की छानबीन से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि उक्त लोग महाराष्ट्र के पालघर की एक ज्वेलर्स दुकान से चोरी कर जेवरातों को लेकर भागे थे, जिसके बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की गोपनीय सूचना के आधार पर एसएसबी ने चारों को बाॅर्डर से दबोच लिया।
एसएसबी 39वीं वाहिनी के सेकंड कमांडेंट माधव चंद्र घोष ने बताया कि महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच से बड़ी मात्रा में जेवरात चोरी कर नेपाल भागने की सूचना आई थी। इसके बाद उन्होंने डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट विशनदास गुप्ता, एसआई राजीव सिंह नेगी व जवानों के साथ बाॅर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू कराया।
लाखों के सोने-चांदी के जेवर बरामद
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे धनगढ़ी जाने वाले चार संदिग्ध नेपाली युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से सोने-चांदी के जेवरातों के साथ कुछ नकदी व चार मोबाइल फोन बरामद हुए। युवकों से पूछताछ में पता चला कि महाराष्ट्र के पालघर में एक ज्वैलर्स की दुकान पर वह काम करते थे और वहां से उक्त माल को चोरी कर लेकर आए हैं।
बरामद माल को वजन कराया गया तो पुलिस को तलाशी में 616.9 ग्राम सोना और 780.8 ग्राम चांदी मिली।इन जेवरातों की कुल कीमत लगभग ₹85–86 लाख रुपये बताई गई है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये आभूषण महाराष्ट्र के एक ज्वेलर्स से चोरी किए गए थे और इन्हें नेपाल ले जाया जा रहा था।
कार्रवाई और आगे की जांच
इसके साथ ही पुूछताछ में युवकों ने अपना नाम दीपक नरसिंह, भुवन सिंह निवासी वार्ड पांच बिजोरिया जिला सुर्खेत नेपाल बताया।अन्य ने अपना नाम जीवन कुमार निवासी घोड़ाघोड़ी वार्ड दो कैलाली व खेमराज कुलपति देवकोटा निवासी वार्ड तीन बलिया जिला कैलाली का होना बताया।
बरामद माल को एसएसबी ने महाराष्ट्र पुलिस की मौजूदगी में अभियुक्तों समेत गौरीफंटा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।एसएसबी और पुलिस ने बरामद माल को जब्त कर लिया है।महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच अब इस मामले में आगे की जांच करेगी ताकि चोरी के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा सके।अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय हो सकता है।




