Lakhimpur Kheri News: गोला में लेखपालों का कार्य बहिष्कार,आठ सूत्रीय मांगों पर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

गोला गोकर्णनाथ तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी लेखपाल तहसील परिसर में एकत्र हुए और अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर अधिकारियों को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया। इन मांगों में प्रारंभिक वेतन उच्चीकरण, पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि, एपीपी विसंगति दूर करना, भत्तों में वृद्धि, पदनाम परिवर्तन, अंतर मंडलीय स्थानांतरण, पेंशन विसंगति और लेखपालों के पदों में वृद्धि शामिल हैं।

इसके साथ ही इस एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के कारण तहसील में राजस्व से संबंधित सभी कार्य पुरी तरह से ठप है। लेखपालों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन शासन स्तर पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

समस्याओं के समाधान की मांग तेज

लेखपालों ने कहा कि लगातार बढ़ते काम के बावजूद सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं। कई मामलों में कर्मचारियों को असुरक्षित परिस्थितियों में जाना पड़ता है। उन्होंने मांगों पर जल्द कार्रवाई की अपील की।संघ ने कहा कि लेखपाल ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ हैं, फिर भी उनके हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी उचित मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आगामी दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यह धरना केवल एक शुरुआत है।धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री जय प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष हेमलता वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, शिल्पा सिंह, सिमरन शाक्य और शिव बालक सिंह तोमर सहित समस्त लेखपाल उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: कंटेनर की चपेट में आई स्कूटी, तीन छात्राओं की मौके पर मौत

Leave a Comment