लखीमपुर-खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया। उसके दो अन्य साथियों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया।
पुलिस ने तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद की
पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन अपराधी एक बाइक पर सेन्टा गांव की ओर से आ रहे हैं। इस सूचना पर सेन्डा रोड पर तिराहे के पास नाकाबंदी की गई। रात करीब 11:55 बजे संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी।
मौके से पुलिस को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और संदिग्ध बाइक मिली। पुलिस का कहना है कि ये बदमाश वारदात की फिराक में थे और गश्ती टीम देखकर भागने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, पूछताछ जारी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी अरमान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर अरमान और उसके साथी मांगूलाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घायल अरमान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घायल बदमाश को पुलिस सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। पुलिस दोनों पकड़े गए बदमाशों से आपराधिक इतिहास और साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
फरार साथी की तलाश में पुलिस की दबिशें
एक बदमाश मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान कर ली गई है और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
मुठभेड़ के दौरान तीसरा आरोपी अनूप अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला जिसकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।बता दे कि घायल बदमाश का इलाज जारी है और इस पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।




