लखीमपुर खीरी में गुरुवार को एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान लवकुश (29) पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है, जो ग्राम देवरिया रडा के मजरा सूरजपुर थाना भीरा का निवासी था। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह हुई जब वह तालाब किनारे फिसल गया।
टिकट बुक कराने गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, लवकुश के पिता छोटे लाल कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज राजस्थान के बीकानेर में चल रहा है। पिता के इलाज के लिए रेलवे का टिकट आरक्षित करवाने लवकुश बुधवार शाम करीब 3 बजे सूरजपुर से लखीमपुर खीरी गया था। वह यहां अपने ताऊ के बेटे के घर रुका हुआ था।
बृहस्पतिवार सुबह लवकुश घर के पास एक तालाब में किसी काम से गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरा ,जब तक आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचते, तब तक लवकुश डूब चुका था। बाद में गोताखोरों की मदद से उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया।
मौके पर हड़कंप, पुलिस को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने उसे तालाब से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, क्योंकि युवक पिता के इलाज के लिए मदद जुटाने में लगा था और इसी दौरान उसकी जान चली गई।घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। यह घटना पंडित दीनदयाल स्कूल के पीछे उदयपुर महेवा नई बस्ती के पास स्थित तालाब में हुई। फायर ब्रिगेड व इंचार्ज संकटा देवी भी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी मे बडा हादसा: आग तापते समय गिरी कच्ची दीवार, एक की मौत—चार लोग गंभीर घायल




