लखीमपुर खीरी के ढखेरवा गिरिजापुरी हाईवे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहाँ गजियापुर साइफन के पास गिट्टी से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि लगभग 100 कुंतल गिट्टी पास की नहर में जा गिरी, जिससे पानी का बहाव भी प्रभावित हुआ।
हाईवे पर यातायात बाधित
ग्रामीण पिंकू सिंह इकरार अली के अनुसार, ट्रक का पिछला टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक का सारा डीजल भी बह गया, जिसे स्थानीय लोगों ने अपने बर्तनों में भर लिया।हादसे की तेज आवाज सुनकर गजियापुर गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
यह ट्रक ग्वालियर से गिट्टी भरकर बहराइच के बरखरिया जा रहा था।हादसे के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। ट्रक सड़क पर तिरछा फंस गया था, जिससे दोनों ओर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को डायवर्ट किया और सड़क को खाली कराने में जुटी।
चालक को हल्की चोट, राहत कार्य जारी
ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रशासनिक टीम और पुलिस मिलकर नहर व सड़क से गिट्टी हटाने का कार्य कर रहे हैं। ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा किया गया।
ट्रक चालक दीपक ने बताया कि टायर फटने के बाद उन्होंने ट्रक को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, जिससे वह पूरी तरह नहर में गिरने से बच गया। हालांकि, लगभग 100 कुंतल गिट्टी नहर में गिर गई।हादसे के कारण हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन रुक गया है, जबकि हल्के वाहन निकल पा रहे हैं। ट्रक को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: घर के बाहर पेड़ से लटका मिला मासूम का शव परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का लगाया आरोप




