लखीमपुर खीरी। जनपद में ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया में इस बार एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) पर 29 घंटे का ड्राइविंग प्रशिक्षण लिया जायेगा इस टेस्ट में पास होने के बाद ही लाइसेंस बनाया जाएगा।
29 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण लेना होगा
नए नियम के मुताबिक, लाइसेंस बनवाने से पहले सभी आवेदकों को 29 घंटे का ड्राइविंग प्रशिक्षण पूरा करना आवश्यक होगा। इसमें वाहन चलाने की बुनियादी जानकारी, सड़क सुरक्षा नियम और प्रैक्टिकल ड्राइविंग शामिल होगी।हल्के वाहन के लिए चार सप्ताह में 29 घंटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति अपने तय समय के अनुसार ही दिन का चयन कर सकता है।
छोटे वाहनों के लिए छह हजार रुपये निर्धारित किए गए हैं।ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए छाउछ चैराहा बेहजम रोड के लोटस वैली के सामने प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केंद्र (एडीटीसी) बनाया गया है। डीएम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नौ दिसंबर को इस केंद्र का उद्घाटन करेंगी।
सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में कदम
अधिकारियों के अनुसार यह नियम सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए लागू किया गया है। प्रशिक्षित ड्राइवरों की संख्या बढ़ने से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है।अभी तक एआरटीओ दफ्तर के छोटे से ट्रैक पर टेस्ट देने के बाद ही लाइसेंस बन जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
केंद्रीय मोटर यान नियमावली 1989 के नियम के तहत यह केंद्र खोला गया है। इसका उद्देश्य आवेदकों को ड्राइविंग प्रशिक्षण लेने व टेस्ट में उत्तीर्ण होने के बाद ही नियमानुसार ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना रहेगा।
यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर खीरी मे फर्जी दस्तावेजों से बैंक खाते से लाखों की ठगी,जालसाजों ने जाली कागज़ात तैयार कर उड़ाए लाखों रुपये




