Lakhimpur Kheri News: नीमगांव में कार और दो ई-रिक्शा की टक्कर, 7 घायल, महिला समेत तीन की हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में कोरैय्या तालुकेदारी गांव के पास एक कार और दो ई-रिक्शा की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

एक महिला समेत तीन की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि झांसी निवासी अनुराग, उनकी माता सीमा सिंह और फिरोज कुमार एक कार में सवार होकर लखीमपुर से हरदोई में अपनी मौसी के यहां जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार कस्ता की ओर से आ रहे एक ई-रिक्शा से टकरा गई।पहली टक्कर के तुरंत बाद, पीछे से आ रहा एक और ई-रिक्शा भी पहले ई-रिक्शा से जा टकराया।

इस दूसरे ई-रिक्शा में बेहजम निवासी चालक गुलफाम पुत्र कल्लू मिस्त्री और दो अन्य यात्री सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। नीमगांव थाना क्षेत्र के बिलहरी गांव की एक महिला भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुई हैं।इनमें एक महिला और दो पुरुषों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद, एक महिला और दो पुरुषों सहित तीन लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हादसे के बाद पहले ई-रिक्शा का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर नीमगांव थाना अध्यक्ष प्रवीर कुमार गौतम घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े 👉👉उत्तराखंड में लखीमपुर के 5 मजदूरो को काम के बहाने ले जाकर बनाया बंधक, पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने सीएम योगी से लगाई गुहार

Leave a Comment