लखीमपुर मे प्रधानाचार्य के स्थानांतरण पर छात्रों का हंगामा, छात्रों ने कक्षाएं बंद कर किया धरना,हाइवे पर लगा लंबा जाम

लखीमपुर खीरी जिले के जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम में सोमवार सुबह तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रधानाचार्य के स्थानांतरण की सूचना मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय के सामने लखीमपुर-कस्ता मार्ग पर स्थित स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

धरने के चलते ठप हुई पढ़ाई

छात्रों के धरने के कारण स्कूल की सभी कक्षाएं बाधित रहीं। बड़ी संख्या में छात्र एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और प्रधानाचार्य को वापस लाने की मांग पर अड़े रहे।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम में प्रभारी प्रधानाचार्य संजय वर्मा काफी समय से कार्यरत थे।बताया जा रहा है कि उनकी मूल नियुक्ति शासन द्वारा बिजुआ के लिए की गई थी। वर्ष 2020-21 में उन्हें जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम में संबद्ध किया गया था और प्रधानाचार्य का प्रभार सौंपा गया था।

हाइवे जाम कर किया प्रदर्शन

इसके साथ ही अभी हाल ही में, शासन ने बिना अनुमति किए गए संबद्धीकरण को नियम विरुद्ध मानते हुए सख्त आदेश जारी किए थे। इन आदेशों के तहत, जिन अध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन की अनुमति के बिना उनकी मूल नियुक्ति से अलग अन्य स्थानों पर संबद्ध किया गया था, उन्हें 10 दिन के भीतर अपने मूल पद पर कार्यभार ग्रहण करने और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।

प्रधानाचार्य के स्थानांतरण से नाराज छात्रों ने विद्यालय परिसर में कक्षाएं बंद कर धरना शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि बिना किसी ठोस कारण के स्थानांतरण किया गया है, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगे।धरना बढ़ने पर छात्रों ने पास के हाइवे को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

इसकी जनकारी मिलते ही शासनादेश के अनुपालन में, जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय वर्मा का स्थानांतरण किया गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को इस निर्णय की जानकारी दी, जिसके बाद छात्रों ने विद्यालय के सामने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने छात्रों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाने की कोशिश की।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: गोला कॉरिडोर में बूढ़े बाबा मंदिर तक आरसीसी मार्ग तैयार, जलभराव पर चेयरमैन सख्त,

Leave a Comment