लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में साल के आखिरी दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई बताया जा रहा है कि किसी वन्यजीव ने हमलाकर बुजुर्ग को मार डाला। बुधवार सुबह बुजुर्ग का अधखाया शव गन्ने के खेत में पाया गया। बाघ या तेंदुआ द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
खेत में घास काटने गए थे बुजुर्ग
लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव निवासी सिराजुद्दीन उर्फ भूरे हलवाई (65 वर्ष) की मंगलवार शाम जंगल क्षेत्र में जंगली जानवर के हमले में मौत हो गई। बुधवार सुबह उनका अधखाया शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।बताया जा रहा है कि दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन अंतर्गत वन रेंज धौरहरा के मंगरौली गांव निवासी सिराजुद्दीन मंगलवार शाम दहौरा नाले की ओर हरदुहा पुल के पास गोंदी घास काटने गए थे। इसी दौरान नाले की तलहटी में किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
गन्ने के खेत में मिला अधखाया शव
शाम तक सिराजुद्दीन के घर न लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। मृतक के बेटे इसरार अहमद ने ग्रामीणों के साथ उनकी तलाश शुरू की। हरदुहा पुल के पास सिराजुद्दीन की साइकिल पड़ी हुई मिली जिससे अनहोनी की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई।
खोज के दौरान गांव के पास स्थित गन्ने के खेत में बुधवार सुबह करीब 10 बजे सिराजुद्दीन का शव मिला। शव पर जंगली जानवर के हमले के निशान थे और शरीर का कुछ हिस्सा अधखाया हुआ था, जिससे घटना की आशंका और गहरी हो गई।ग्रामीणों का मानना है कि यह हमला किसी जंगली जानवर, संभवतः तेंदुआ या अन्य हिंसक पशु द्वारा किया गया है। इलाके में पहले भी जंगली जानवरों की गतिविधि देखी गई है।
पुलिस व वन विभाग में मचा हड़कंप
सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में जंगली जानवर की तलाश और निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले खेतों की ओर न जाने की अपील की है।
क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि अभी यह नही बताया जा सकता है कि हमलावर जानवर कौन है बाघ या तेंदुआ, इसका पता पदचिन्हों के आधार पर लगाया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर शव की स्थिति देखकर तेंदुए के हमले की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के साथ ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील कर रही है।




