लखीमपुर खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र में जौरहा नाले पर खनन पट्टा आवंटन के विरोध में ग्रामीणों और किसानों का आंदोलन लगातार नौवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने खनन से खेती, जलस्तर और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता जताई।
महिलाओं की भागीदारी से आंदोलन को मिली मजबूती
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। महिलाओं ने कहा कि खनन होने से खेती, जलस्तर और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।शुक्रवार को इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल हुईं।
महिलाओं और किसानों ने एक साथ मिलकर खनन पट्टा तुरंत निरस्त करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।शाम को किसान समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसपी मिश्रा भी किसानों को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों पर ध्यान दिया जाना चाहिए और खनन पट्टा रद्द किया जाना चाहिए।
किसान समाज पार्टी ने दिया खुला समर्थन
इस आंदोलन को किसान समाज पार्टी का समर्थन भी मिला। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने धरने पर पहुंचकर किसानों की मांगों को जायज बताया और प्रशासन से खनन पट्टा रद्द करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खनन से क्षेत्र की उपजाऊ जमीन, किसानों की आजीविका और ग्रामीण जीवन प्रभावित होगा।प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक धरना और आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चलाया जा रहा है।




