खीरी हिंसा मामला: आशीष मिश्रा के वकीलों ने गवाह से की जिरह, अभियोजन ने पेश किया मौके का प्रत्यक्षदर्शी

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अदालत में सुनवाई जारी है। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने घटना के समय मौजूद रहे एक प्रत्यक्षदर्शी गवाह को अदालत में पेश किया, जिस पर आरोपी आशीष मिश्रा के वकीलों ने जिरह की।

मौके के गवाह को अभियोजन ने किया पेश

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अदालत में सुनवाई जारी है। इस दौरान सोमवार को पूर्व मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों की सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष ने अपने 41वें गवाह मनरमनजीत सिंह को पेश किया,जो घटना के समय मौजूद रहे। जिनके बयान दर्ज किए गए।

बचाव पक्ष ने गवाह से जिरह शुरू की, लेकिन यह पूरी नहीं हो सकी। जिसके चलते आज भी जिरह हुई। मनरमनजीत सिंह इस मामले में मौके के गवाह हैं। उनकी गवाही महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

2021 में हुई हिंसा में 5 लोगों की गई थी जान

यह मामला 3 अक्टूबर 2021 का है, जब लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी थी।इस घटना में चार किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई थी।

मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे देवेंद्रनाथ सिंह ने जिरह पूरी न होने के कारण इसे जारी रखने का निर्देश दिया। अभियोजन पक्ष अब तक 40 गवाहों को पेश कर चुका है।अदालत ने गवाह की जिरह दर्ज कर ली है और मामले की आगे की सुनवाई की तिथि तय की जाएगी। इस हाई-प्रोफाइल मामले में न्यायिक प्रक्रिया लगातार आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, जांच में जुटी पुलिस,जिला अस्पताल रेफर

Leave a Comment