लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के बीरसिंहपुर गांव में घर के बाहर खेलते समय लापता हुई आठ वर्षीय बच्ची का शव 24 घंटे बाद बृहस्पतिवार सुबह घर के पास एक कुएं से बरामद हुआ। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
24 घंटे तक चली तलाश
जानकारी के अनुसार बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के साथ गांव व आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की सूचना दी।
बच्ची की तलाश में परिजन, ग्रामीण और पुलिस लगातार जुटे रहे। गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, लेकिन करीब 24 घंटे तक बच्ची का पता नहीं चल सका। इसके बाद बृहस्पतिवार को खोजबीन के दौरान गांव के एक कुएं में बच्ची का शव तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में मातम, जांच में जुटी पुलिस
गांव बीरसिंहपुर निवासी गिरजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे उनकी आठ वर्षीय आयुषी गुप्ता घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक कहीं लापता हो गई। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस को सूचना दी गई।
सीओ शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी सहित पुलिस ने बुधवार शाम से बच्ची की तलाश शुरू की। बृहस्पतिवार को सुबह बच्ची का शव घर के पास कुएं से बरामद हुआ। सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आशंका है कि बच्ची खेलते समय कुएं में गिर गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: सपा नेता की पहल मकर संक्रांति पर गरीबों में कंबल बांटे, पार्टी कार्यालय में हुआ खिचड़ी भोज




