AICTE Scholarship: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में तो दोस्तों हम आपको बता दें कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने इंजीनियरिंग और डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए शानदार स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है,‘यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप और समग्र शैक्षणिक कौशल उद्यम पहल (यशस्वी) योजना 2025’ के तहत इंजीनियरिंग के डिप्लोमा और डिग्री स्टूडेंट्स को एनुअल सकॉलरशिप प्रदान की जाती हैं, साथ ही इस योजना के तहत कुल 5200 स्टूडेंट्स यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम का फायदा उठा पाएंगे।
इसके साथ ही दोस्तों हम आपको बता दें कि एआईसीटीई यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम 2025 कोर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे होनहार स्टूडेंट्स के लिए है, इसके साथ ही इस स्कॉलरशिप से जुड़ी हर डिटेल आप सभी उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट yashasvi.aicte.gov.in पर चेक कर सकते हैं, स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के लिए आवेदन भी इसी वेबसाइट के जरिए करना होगा। AICTE के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर भी इससे संबंधित नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स को 15 फरवरी 2025 तक यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यशस्वी स्कॉलरशिप किसे मिलेगी
इसके साथ ही दोस्तों हम आपको बता दें कि AICTE यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम खासतौर पर इंजीनियरिंग और टेक्निकल की कोर ब्रांचेस में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है, इसके अलावा यशस्वी स्कीम के तहत योग्य स्टूडेंट्स को कुल 5,200 स्कॉलरशिप दी जाएंगी, इनमें से 2593 स्कॉलरशिप डिग्री और 2607 डिप्लोमा स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व की गई हैं, डिग्री स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपये सालाना (अधिकतम 4 साल तक) और डिप्लोमा स्टूडेंट्स को 30 हजार रुपये सालाना (अधिकतम 3 साल तक) स्कॉलरशिप राशि दी जाएगी।
योग्यता
इस स्कॉलरशिप के तहत AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष या पार्श्व प्रवेश के माध्यम से द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले चुके छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।इसके अलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का आय प्रमाण पत्र राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया और आखिरी तारीख
जो भी इच्छुक एवं योग्य छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं तो वे AICTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद संस्थान द्वारा सभी आवेदन सत्यापित किए जाएंगे और फिर AICTE द्वारा फाइनल चेकिंग की जाएगी, इसमें सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाएगी।