New Business Ideas: मात्र 40 हजार रुपये के निवेश से शुरू करें यह बिजनेस, 2 लाख रुपये तक की कर सकेंगे कमाई

Business Idea: तो दोस्तों अगर आप अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं,  तो यह बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहद खास होने वाला है, साथ ही इसकी डिमांड मार्केट में कई गुना ज्यादा है और आप इससे बंपर कमाई कर सकते है, इसके अलावा शहरों से लेकर गांवों तक इस प्रोडक्ट की काफी मांग है, तो दोस्तों आज हम जिस बिजनेस के बारे मे बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि एलोवेरा की खेती का बिजनेस है, आजकल बहुत से किसान ट्रेडिशनल खेती को छोड़कर नए तरीके से कई तरह की फसलों की खेती कर रहे हैं।खेती के लिए कई ऐसे ऑप्शन्स मौजूद हैं जिनसे ट्रेडिशनल खेती की तुलना में कई गुना कमाई की जा सकती है। 

अगर आप भी ऐसी ही किसी फसल की खेती के बारे में सोच रहे हैं तो एलोवेरा की खेती आपके लिए कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकती हैं। देश में कई लोग एलोवेरा की खेती के माध्यम से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। एलोवेरा विभिन्न कार्यों में उपयोग में आता है। इस वज़ह से मार्केट में भी इसकी काफी मांग रहती है। एलोवेरा के अंदर कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं। ऐसे में एलोवेरा फार्मिंग में कमाई की कई संभावनाएं छिपी हैं। 

देश-विदेश में रहती है भारी डिमांड

तो दोस्तों अगर आप एलोवेरा की खेती करते हैं, तो इससे आपको लाखों की कमाई होने वाले हैं, क्योकि इसकी डिमांड केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई गुना ज्यादा है, साथ ही आपको बता दें कि देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों को डिमांड के मुताबिक एलोवेरा की खेती नहीं होने के कारण अच्छी क्वालिटी वाला एलोवेरा नहीं मिल पाता है, यही कारण है कि एलोवेरा की खेती अब मुनाफे का सौदा बन गई है।

इस लिए दोस्तों अगर आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं,  तो आप एलोवेरा की खेती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, ऐसे में अगर आप कंपनियों की डिमांड के मुताबिक अच्छी क्वालिटी वाले एलोवेरा का उत्‍पादन करते हैं, तो इस बिजनेस से आपकी दिन दोगुनी रात चौगुनी कमाई होनी शुरू हो जाएगी।

Aloe Vera Cultivation

जानें कैसे करें एलोवेरा की खेती

अगर आप एलोवेरा की खेती करते हैं तो इसमे सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी खेती के लिए पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है, इसकी खेती रेतीली और दोमट मिट्टी में की जा सकती है, एलोवेरा की खेती के लिए आपको ऐसी जमीन को चुनना होता है, जहां से पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था हो, इसकी खेती ऐसी जमीन पर नहीं की जा सकती, जिसमें पानी ठहर जाता है, इसके अलावा जिन स्‍थानों पर ज्‍यादा ठंड पड़ती है, वहां भी ऐलोवेरा की खेती नहीं की जा सकती।

और साथ ही ऐलोवेरा की खेती रोपाई के जरिए होती है यानी आपको पौधे लाकर रोपने होते हैं, इसकी खेती के लिए बरसात का मौसम अच्छा माना जाता है लेकिन आप फरवरी से अगस्त के बीच में कभी भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं,इसके अलावा एक एकड़ जमीन में लगभग 10 हजार ऐलोवेरा के पौधे लगाए जा सकते हैं, पौधों की संख्‍या मिट्टी के प्रकार और जलवायु पर निर्भर करती है, जिस जलवायु में पौधे ज्यादा बढ़ते हैं और उनका फैलाव ज्‍यादा होता है वहां पौधों के बीच ज्‍यादा दूरी रखी जाती है, वहीं जहां पौधे कम बढ़ते हैं वहां उनके बीच दूरी कम रखी जाती है।

एलोवेरा खेती में आने वाला खर्चा

तो दोस्तों अगर आप एलोवेरा खेती में आने वाले खर्च के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए हम आपको बता दें कि इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) के अनुसार, एक हेक्टेयर में प्लांटेशन का खर्च लगभग 27,500 रुपए आता है, परन्तु वहीं मजदूरी, खेत की तैयारी, खाद आदि जोड़कर पहले साल यह खर्च लगभग 50,000 रुपए तक आ सकता है। 

इसके अलावा अगर एक एकड़ की बात करें तो खर्च करीब 20 हजार रुपये आता है, ऐलोवेरा की एक हेक्टेयर में खेती से पहले साल लगभग 450 क्विंटल एलोवेरा की पत्तियां प्राप्‍त होती हैं, मार्केट में एलोवेरा की पत्तियां का रेट लगभग 2,000 रुपये क्विंटल मिल जाता है, इस तरह एक हेक्‍टेयर में साल में लगभग 9,00,000 रुपये का उत्‍पादन हो सकता है, दूसरे और तीसरे साल एलोवेरा का और भी  आधिक उत्‍पादन बढ़ता है और यह 600 क्विंटल तक पहुंच सकता है।

ये भी पढ़ें : Business Idea : इस बिजनेस से होगी हर महीने 50 हजार से 1 लाख की बंपर कमाई, कुल इतना आएगा खर्च

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment