लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक बड़ी तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। एक वाहन के माध्यम से भारत में निर्मित यूरिया की 50 बोरियां नेपाल भेजी जा रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में एसएसबी ने वाहन को रोका और तलाशी के दौरान यूरिया की बोरियां बरामद कीं। तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई से खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
तस्करी में लिप्त वाहन को किया जब्त
जिले में पिछले कुछ दिनों से खाद को लेकर काफी संकट बना हुआ है। इसके साथ ही दूसरी तरफ नेपाल में जिले से खाद की तस्करी की जा रही है। शुक्रवार को एसएसबी ने तिकुनिया के डांगा के पास खाद से भरी एक पिकअप को पकड़ा, जिसमें यूरिया की 50 बोरियों को बरामद किया गया है,एसएसबी ने कृषि विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी। अपर जिला सूचना अधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच की।
इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया कि यह खाद नेपाल जा रही थी। खाद किसकी है,इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पिकअप में चालक सहित चार अन्य लोग भी मौजूद थे, कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। खाद को तिकुनिया कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लिया है। चालक सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बिजुआ में लग रही किसानों की लंबी कतार
बिजुआ क्षेत्र के कस्बा पड़रिया तुला में शुक्रवार को यूरिया वितरण केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें देखने को मिली गईं। बी पैक्स साधन सहकारी समिति और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों का जमावड़ा लगा रहा।बीते एक सप्ताह से खाद न मिलने के कारण किसानों में काफी ज्यादा आक्रोश था। बृहस्पतिवार को यूरिया खाद की नई खेप केंद्र पर पहुंचने की सूचना मिलते ही शुक्रवार तड़के से ही किसानो की लम्बी कतारें लग गई।
आसपास के गांवों से भी किसान वितरण केंद्रों पर जुटे। इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पड़रिया तुला पुलिस चौकी की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में मशीन में आई दिक्कत के कारण कई किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसान प्रेम गुप्ता, कुलवंत सिंह, महेश, छोटे लाल समेत दर्जनों किसानों को निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।