Lakhimpur Kheri News : भाजपा विधायक का सड़क पर हंगामा, वीडियो वायरल

भाजपा विधायक योगेश वर्मा फिर चर्चा में

लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। सोमवार रात वे अपनी स्कार्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे। जब वे संकटा देवी चौराहे पर पहुंचे, तो वहां बिजली लाइन के मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक जाम था।

जाम में फंसने पर बढ़ी नाराजगी

जाम में फंसने के बाद विधायक ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी और नाराज होकर हंगामा करने लगे। उनका गुस्सा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

Lakhimpur Kheri News : भाजपा विधायक का सड़क पर हंगामा, वीडियो वायरल

मौके पर पहुंचे कोतवाल, मामला शांत

घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधायक से बातचीत कर माहौल शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि बिजली के झूलते तारों को दुरुस्त किया जा रहा था, इसी वजह से जाम लगा था। विधायक इसी बात से नाराज थे।

वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी किसी ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक का गुस्सा और सड़क पर हंगामा साफ देखा जा सकता है।

लोगों में चर्चा का विषय बनी घटना

यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri News : महाकुंभ के लिए काठगोदाम और कासगंज से स्पेशल ट्रेनें

संगीता एक सीनियर कंटेंट राइटर हैं। उन्हें 5 साल का अनुभव है। वह टेक्नोलॉजी, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन पैसा कमाने और लेटेस्ट न्यूज़ खबरों पर लेख लिखने पसंद हैं।

Leave a Comment