Consultancy Business idea- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस नए आर्टिकल में, तो दोस्तों अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आयडिया लेकर आये हैं, कंपनियां एवं औद्योगिक इकाइयों को एक कुशल स्टाफ दिलाने के लिए कंसलटेंसी फर्म का सबसे अहम योगदान होता है। एक कंसल्ट की मदद से लोग अपने बिजनेस, नौकरी या किसी भी कंपनी को सफल बना सकते हैं।
यदि आप किसी तरह का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कंसल्टेंसी बिजनेस का आइडिया सबसे बेहतर है। साथ ही दोस्तों यह एक ऐसा बिजनेस आयडिया है, जिसके माध्यम से आप कम समय में अधिक आगे बढ़ सकते हैं और इस बिजनेस के जरिए आप अच्छी इनकम भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि, आखिर कंसल्टेंसी का बिजनेस होता क्या है और इसमें हर महीने कितनी कमाई की जा सकती है।
क्या है कंसल्टेंसी बिजनेस
तो दोस्तों हम आपको बता दें कि कंसल्टेंसी बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को उसके बिजनेस या कंपनी से जुड़ी सही जानकारी देना। इसके अलावा उनके बिजनेस को सही रूप से चलाने के लिए नया आईडिया देना। बता दें, एक कंसलटेंट विशेष सलाह के तौर पर कार्य करता है जो किसी भी उम्मीदवार को अपने बिजनेस के लिए सही सलाह दे पाए। इसके लिए वह कमीशन के तौर पर कमाई करता है। यदि आप भी इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप इसमें कम समय में अधिक मुनाफा कमा पाएंगे।
इसके साथ ही दोस्तों हम आपको बता दें कि कंसल्टेंसी कई प्रकार होती हैं जेसे जॉब कंसल्टेंसी,करियर कंसल्टेंसी,मार्केटिंग कंसल्टेंसी, आईटी कंसल्टेंसी, एडवरटाइजिंग कंसल्टेंसी,फाइनेंशियल कंसल्टेंसी, बिजनेस मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, ट्रैवल कंसलटेंट,प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंसल्टेंसी,पीआर कंसल्टेंसी,सोशल मीडिया कंसलटेंट,पेशेंट केयर कंसल्टेंसी
कॉलेज काउंसिल कंसल्टेंसी आदि।
तो दोस्तों आप चाहे तो इसमें से किसी भी एक कंसल्टेंसी बिजनेस की शुरुआत कर अधिक कमाई कर सकते हैं। कंसल्टेंसी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो कम निवेश से भी आपको अधिक मुनाफा दिला सकता है। इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको अधिक लोगों की जरूरत नहीं होगी। आप अकेले भी इस बिजनेस को सही रूप से चला सकते हैं। यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं तो शुरुआती दिनों में आप तीन से चार व्यक्तियों को अपने बिजनेस से जोड़ सकते हैं।
कंसल्टेंसी के लिए सही जगह का चुनाव
तो दोस्तों अगर आप कंसल्टेंसी का बिजनेस शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको अधिक जगह की आवश्यकता नहीं होगी। आप चाहे तो इस बिजनेस की शुरुआत अपने घर के छोटे से कमरे से भी कर सकते हैं। यदि आपके पास घर में इतनी जगह नहीं है तो आप किराए पर ऑफिस खोल सकते हैं। इस ऑफिस की शुरुआत यदि आप इंडस्ट्रियल एरिया या किसी प्रसिद्ध मार्केट में करेंगे तो आपको अधिक मुनाफा होगा। आप इस तरह के बिजनेस की शुरुआत शहर की अच्छी लोकेशन पर करते हैं तो आपको क्लाइंट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इसके साथ ही दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई किसी खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आपको बता दें, कि अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश यह कंप्यूटर साइंस इत्यादि किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने वाले लोग इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। दरअसल कंसलटेंट का काम मुख्य रूप से किसी भी बिजनेस या ऑर्गेनाइजेशन को इंप्रूव करना होता है, इसलिए ज्यादातर मैनेजमेंट बैकग्राउंड लोगों को प्रफर किया जाता है। इस फील्ड में उतरने के लिए ज्यादातर लोग मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी कि एमबीए की डिग्री करना पसंद करते हैं।
पहले से ही तय करें सही फ़ीस
इसके अलावा दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको अपनी एक फीस तय कर लेना होगा। यह फीस आपको इस दायरे में तय करनी होगी जिससे न तो आपको कोई नुकसान हो और न ही आपके क्लाइंट को। इसके लिए आप सबसे पहले मार्केट रिसर्च कर लें ताकि आपको पता लग सके कि, आसपास के कंसलटेंट कितनी फीस लेते हैं, ऐसा करने से आपको सही फीस का अंदाजा भी लग जाएगा और आप अपने अनुसार फीस तय कर सकते हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपने बिजनेस से जोड़ सकते हैं।
अगर आप कंसल्टेंसी का बिजनेस कर रहे है तो उसके लिए आपको आधिक से आधिक उद्यमी से अधिक लोगों से जुड़े रहना जरूरी है। इसके लिए आप फोन कॉलिंग, ईमेल, लिंक्डइन इत्यादि के जरिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस बिजनेस में क्लाइंट का मिलना कोई मुश्किल काम नहीं है, आप जितनी अच्छी सलाह दे सकते हैं आपके पास उतने ही क्लाइंट आना पसंद करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि जैसे-जैसे आपका बिजनेस पुराना होता जाता है, वैसे ही आपके पास अधिक से अधिक ग्राहक आने लगेंगे।
कितना करना होगा इस बिजनेस में निवेश
इसके अलावा दोस्तों अगर इस बिजनेस में निवेश की बात करें तो उसके लिए हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको अधिक पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर और कुछ लैंडलाइन या मोबाइल फोन की आवश्यकता होगी जिसके द्वारा आप अपने क्लाइंट के साथ संपर्क कर सके।इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको करीब 50 से 60 हजार रुपए का निवेश करना होगा।
यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत बड़े पैमाने पर करना चाहे तो आप 1 लाख तक का भी निवेश कर सकते हैं। यदि आप कम निवेश में भी इस बिजनेस को शुरू करें तो भी आपको अधिक फायदा होगा, ऐसे में आप घाटे में भी नहीं जाएंगे क्योंकि शुरुआत में आपको इस बात का पता लग जाएगा कि, आपके पास कितने ग्राहक आ रहे हैं। यदि आपको ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट मिल रहे हैं तो फिर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर भी शुरू कर सकते हैं।
कितनी होगी इस बिजनेस में कमाई
इसके अलावा दोस्तों अगर कंसल्टेंसी बिजनेस में कमाई की बात करें तो उसके लिए हम आपको बता दें कि इस बिजनेस से आप अपने अनुसार कमाई कर सकते हैं। हालांकि शुरुआत में आप ज्यादा कमाई की उम्मीद न करें क्योंकि यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे सही रूप से चलाने के लिए पहले आपको इसकी एक खास पहचान बनानी होगी।
कंसल्टेंसी बिजनेस में आपकी कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि, आपके पास कितने क्लाइंट आ रहे है। इसके अलावा आप हर दिन अपने साथ कितने नए क्लाइंट को जोड़ते हैं। जितने ज्यादा आपके क्लाइंट होंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी। परन्तु अनुमान के मुताबिक, आप इस बिजनेस में हर महीने 30 से 40 हजार रुपए आराम से कमा सकते हैं। बता दें, मैनेजमेंट ,टेक्निकल और साइंटिफिक कंसल्टेंसी सर्विस में काम करने वाले कंसलटेंट की सालाना आय और भी अधिक होती है।