लखीमपुर खीरी मे गड़ी पावर हाउस के टीजी–2 कर्मचारी की शुक्रवार देर शाम अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई, मृतक कर्मी की मौत से नाराज बिजली विभाग के दर्जनों कर्मचारी और परिजन शनिवार को शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है।
साथियों में आक्रोश, कोतवाली का घेराव
बता दे कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होने आरोप लगाया है कि अधीक्षण अभियंता ब्रह्म पाल द्वारा बकाया बिल वसूली को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे राम गोपाल राणा मानसिक तनाव में थे, शुक्रवार को मीटिंग में अधीक्षण अभियंता ब्रह्म पाल ने अभद्र तरीके बात की थी।इसके अलावा ध्रुव कुमार मिश्रा ने बताया कि, राम गोपाल राणा लंबे समय से मानसिक तनाव में थे और लक्ष्य पूरा न होने पर उन्हें बार-बार फटकार लगाई जा रही थी।
उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा था, बेज्जत किया जा रहा था,जिसका तनाव वे बर्दाश्त नही कर सके और शनिवार शाम को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद उन्हे अस्पताल ले लिये ले जाया जा रहा था अस्पताल जाते समय हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।मृतक के परिजनों और साथी बिजलीकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता ब्रह्म पाल पर बकाया वसूली के लिए अत्यधिक दबाव बनाने का आरोप लगाया है, मामले में सीओ सिटी विवेक तिवारी ने बताया, परिजनों ने आरोप लगाया है, लेकिन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है,पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
अधीक्षण अभियंता पर FIR दर्ज करने की मांग
विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता ब्रह्म पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और बर्खास्तगी की मांग को लेकर डीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया, कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा,प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि काम का अत्यधिक दबाव और लापरवाही के चलते कर्मी की जान गई।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता पर FIR दर्ज करने की मांग उठाई।इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता विद्युत ब्रह्म पाल ने बताया कि नियमित रूप से विभाग कर्मचारियों के साथ बैठक की जाती है, बिजली बिल राहत योजना के कैंप समय पर लगाने और रिवेन्यू कलेक्शन के लिए सभी की जिम्मेदारी है, उन्होने बताया कि न तो उन्होने किसी को प्रताड़ित किया है,और न ही किसी से अभद्रता की है, हमारी संवेदनाएं रामगोपाल राणा के परिवार के साथ है।
कार्रवाई का आश्वासन, तनावपूर्ण रहा माहौल
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद स्थिति शांत हुई, हालांकि कर्मचारियों में रोष बना हुआ है।इसके साथ ही मुख्य अभियंता बृजेश सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों और विभागीय कर्मचारियों की मांग पर मामले की जांच करवाई जा रही है।
यह घटना वक्त बहुत ही दुखद है, अगर किसी की गलती है तो संज्ञान जरूर लिया जाएगा, हम सभी कर्मचारी रेवेन्यू और कैंप को लेकर अच्छा रिजल्ट देना चाहते हैं, इसके लिए निर्देश दिए जाते हैं, दबाव बनाने जैसी कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-बैलगाड़ी टक्कर में दो की मौत, एक घायल




