लखीमपुर में बाढ़ पीड़ितों को मिली बड़ी राहत: 5 हजार स्पेशल किट वितरित, CSR के तहत हुआ सहयोग

लखीमपुर‑खीरी जिले में हाल ही में आई बाढ़ से कई गाँव प्रभावित हुए हैं। पानी भरने, मकानों को नुकसान पहुंचने और स्वास्थ्य खतरों के चलते लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी प्रभावित हुई,ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5,000 सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) स्पेशल किट वितरित की जा रही हैं,जो कि जिलाधिकारी की पहल पर कॉरपोरेट सेक्टर, उद्यमियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से तैयार की गई है, बता दें कि ये किटें सरकारी वित्तीय सहायता के अतिरिक्त प्रदान की जा रही हैं, आज के समय में खीरी पूरे प्रदेश में ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए इस तरह की विशेष किटें बांटी जा रही हैं।

पहल का उद्देश्य और नेतृत्व

लखीमपुर‑खीरी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हजारों परिवार प्रभावित हुए। इस संकट में जिला प्रशासन ने एक विशेष पहल शुरू की है जिसके अंतर्गत बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री से युक्त 5,000 स्पेशल किट प्रदान की जा रही हैं।इस अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल कर रही हैं। पहल का उद्देश्य सरकारी सहायता से परे जाकर तत्काल उपयोगी वस्तुएं प्रदान करना है ताकि प्रभावित लोगों की जीवनशैली में थोड़ी राहत मिल सके।

बता दें कि इन किटों को तैयार करने में लगभग 45 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें प्रत्येक किट की कीमत करीब 900 रुपये बताई जा रही है। इन विशेष किटों में मच्छरदानी, छाता, बैटरी सहित टॉर्च, सेनेटरी पैड और गर्म पानी के थर्मस जैसी आवश्यक सामाग्री को शामिल किया गया हैं। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपदा में जनभागीदारी की मंशा के अनुरूप है।

सहयोगकर्ता: CSR, उद्यमी और स्वयंसेवी संगठन

यह पहल पूरी तरह से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत संचालित हो रही है। इसमें सहयोग कर रहे हैं,कॉरपोरेट सेक्टर की कंपनियाँ,स्थानीय उद्यमी, और स्वयंसेवी संस्थाएँ (NGOs) इस तरह का सार्वजनिक-निजी सहयोग मॉडल राज्य में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर लागू किया गया है। इससे साबित होता है कि आपदा के समय जनसहभागिता और प्रशासनिक नेतृत्व मिलकर कितना असरदार हो सकता है।

किटों का वितरण जिले की पांच बाढ़ प्रभावित तहसीलों के सभी प्रभावित गांवों में किया जा रहा है। जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है। पिछले वर्ष भी आपदा के समय इसी तरह की सीएसआर स्पेशल किटें वितरित की गई थीं।

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में हुआ कार्य

बता दें कि जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने गुरुवार को सदर तहसील में विधायक योगेश वर्मा और विधायक मंजू त्यागी, सीडीओ अभिषेक कुमार तथा एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह के साथ जरूरतमंदों को सीएसआर स्पेशल किट वितरित कीं।

इसके साथ ही पलिया तहसील में विधायक रोमी साहनी और एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार, धौरहरा में विधायक विनोद शंकर अवस्थी, एडीएम (न्यायिक) अनिल रस्तोगी और एसडीएम शशिकांत मणि, जबकि गोला में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह और एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने भी सीएसआर स्पेशल किट का वितरण किया।

यह भी पढ़े 👉👉Lakhimpur Kheri News: हरियाणा में लखीमपुर खीरी के युवक की संदिग्ध मौत, शराब पार्टी में पेंचकस से हत्या का शक,परिवार में छाया मातम

Leave a Comment