फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम लखनापुर में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लक्ष्मण राज पुत्र गजोधर के घर से चार भैंसे और एक पड़िया चोरी हो गए। भैंसें घर के बाहर बंधी हुई थीं।रात करीब 1 बजे लक्ष्मण राज जब घर से बाहर निकले, तो भैंसें गायब मिलीं। इसके बाद आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कितना नुकसान हुआ?
थाना फरधान क्षेत्र के अंतर्गत लखनापुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार दुधारू भैंसों की चोरी कर ली। चोरी की यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। सुबह उठने पर पशुपालक ने देखा कि पशुशाला खाली है, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।तलाश के दौरान भैंसें नहीं मिलीं, लेकिन 8 महीने का पड़िया जंगल में मिल गया।
डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।चोरी गई भैंसों की कुल कीमत लगभग ₹3.50 लाख आंकी गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इन भैंसों से ही उनका परिवार आजीविका चलाता था और इस चोरी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
एक दिन पहले हुई थी फायरिंग?
गौर करने वाली बात यह है कि इस चोरी से एक दिन पहले ही गांव में फायरिंग की घटना हुई थी। कुछ अज्ञात लोगों ने गांव के बाहर के हिस्से में देर रात हवाई फायरिंग की थी। ग्रामीणों का मानना है कि यह फायरिंग चोरी की वारदात से जुड़ी हो सकती है,कई लोगों का मानना है कि यह फायरिंग जानबूझकर की गई थी ताकि गांव में दहशत फैले और फिर चोरी को अंजाम दिया जा सके।इससे ग्रामीण पूरी रात जागते रहे। लेकिन अगली रात चोर भैंसें चुराने में सफल हो गए।
पड़ोस के गांव अल्लीपुर में भी चोरों ने बलराम की भैंस चोरी के लिए दीवार काटी, लेकिन घर वालों के जाग जाने से चोर भाग गए।भैंसें ढूंढने में आशीष सिंह, विनीत वर्मा, सर्वेश वर्मा, बाल गोविंद राज, सोहनलाल राज, कामता प्रसाद राज, गोलू मिश्रा, सचिन मिश्रा, अभिषेक पांडे, प्रमोद कुमार पांडे और कृपा शंकर वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। इन घटनाओं के बाद गांव में भय का माहौल है।
पुलिस की कार्रवाई
फरधान थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और गांव के CCTV फुटेज, ग्रामीणों के बयान आदि के आधार पर सुराग जुटाए जा रहे हैं।फिलहाल चोरी करने वालों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
गांव में दो दिन में दो बड़ी घटनाओं (फायरिंग और चोरी) से डर और आक्रोश दोनों है।लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर निगरानी रखने और अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़े 👉👉लखीमपुर में बाढ़ पीड़ितों को मिली बड़ी राहत: 5 हजार स्पेशल किट वितरित, CSR के तहत हुआ सहयोग




