गोला गोकर्णनाथ। शिव मंदिर निर्माण में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जहां रुकी हुई है। वहीं खाली कराए गए भूखंडों पर निर्माण कार्य जोरों पर है। शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में करीब एक महीने से अधिक के समय में 50 से अधिक भवनों को ध्वस्त कराया जा चुका है। वहीं न्यायिक प्रक्रिया के चलते यह कार्रवाई फिलहाल के लिए रुकी हुई है।
स्टेशन मार्ग स्थित हटाए गए
अंगद धर्मशाला के स्थान पर कॉरिडोर का मुख्य द्वार एवं खुला प्रांगण रखा जायेगा। इसके साथ ही इसकी ऊंचाई स्टेशन मार्ग से लगभग करीब ढाई फुट ऊंची रहेगी। इस प्रांगण का निर्माण शुरू करा दिया गया है। वहीं शेष कॉरिडोर का धरातल पौराणिक शिव मंदिर के धरातल के बराबर रहेगा।
सूत्रों के अनुसार
इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल निरीक्षण कर सकती हैं। कार्य कर रहे मैनेजर अमरेश प्रताप सिंह ने बताया कि रिटेनिंग वाल और मुख्यद्वार के सामने के प्रांगण का निर्माण शुरू कर दिया गया है।