गोला गोकर्णनाथ स्थित छोटी काशी शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। गुरुवार को कॉरिडोर के मुख्य प्रवेश द्वार से पौराणिक शिव मंदिर तक रिटेनिंग वॉल के निर्माण के लिए नींव खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस दीवार की ऊंचाई साढ़े चार मीटर होगी, जिसके लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से पांच फुट गहरी नींव खोदी जा रही है।
बाउंड्री वॉल का निर्माण
कॉरिडोर के विकास कार्य में दो ठेकेदार कंपनियां कार्यरत हैं। रीना कंस्ट्रक्शन गोकर्ण तीर्थ की सीढ़ियों, तीन प्रवेश द्वारों, यात्री शेड, विश्रामालय, शौचालय, कैफेटेरिया और बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रही है। वहीं नारायण एसोसिएट्स आरसीसी की रिटेनिंग वॉल, सड़क, नाली और तीन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य संभाल रही है।
तकनीकी विवरण के अनुसार
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य द्वार की दीवार की गहराई 1900 मिलीमीटर और चौड़ाई 350 मिलीमीटर रखी गई है, जबकि फुटिंग की चौड़ाई 1800 मिलीमीटर होगी। इसके साथ ही पिलर का निर्माण भी किया जाएगा।
मंदिरों का ध्वस्तीकरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत कई धर्मशालाओं, मकानों, दुकानों और मंदिरों का ध्वस्तीकरण पहले ही किया जा चुका है। स्टेशन रोड पर स्थित अंगद धर्मशाला को गिराकर उस स्थान का समतलीकरण कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रथम चरण का ध्वस्तीकरण कार्य अब अंतिम चरण में है।