लखीमपुर-खीरी में भीषण सड़क हादसा: बस और कार की टक्कर में एक महिला समेत पांच घायल

बुधवार को लखीमपुर-खीरी जिले के पलिया-भीरा मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से नेपाल जा रही एक अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर एक बस से हो गई। हादसा पलिया भीरा मार्ग पर ग्राम अतरिया के पास ग्राम हुआ, कार चालक महेश को अचानक नींद आ गयी। जिस कारण कार अनियंत्रित हो गयी और पलिया से सवारी भरकर लखीमपुर जा रही बस से टकरा गयी।जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

कार चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

दुर्घटना का कारण कार चालक को नींद आना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कार चला रहे महेश को अचानक झपकी आ गई, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कार में सवार धनगढ़ी कैलाली नेपाल‌ के निवासी महेश प्रसाद, रंजीत सिंह, धर्मवान, पद्म राज एवं एक महिला पशुपति सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। समय पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया और घायलों की मदद की।

पुलिस ने किया मौका मुआयना, आगे की जांच जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पलिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।बस चालक संजय कुमार ने‌ बताया कि वो सुबह 5:30 बजे पलिया से सवारी भरकर लखीमपुर जा रहे थे।

सामने देखा तो कार पूरे रोड पर लहराकर चल रही थी। उन्होंने कार चालक को बचाने का काफी‌ प्रयास किया, लेकिन बचाव नहीं हो‌ सका।फिलहाल, पुलिस घायलों के बयान दर्ज कर रही है और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच जारी है।

यह भी पढ़े 👉👉नवरात्र में बदली यातायात व्यवस्था: श्रीराम चौराहे से संकटा देवी मंदिर मार्ग पर चार पहिया वाहनों पर रोक

Leave a Comment